UPSC 2024: मई में आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा, कैसे करें तैयारी?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE), 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। इस परीक्षा में अभी 5 महीने से ज्यादा का समय शेष है। प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं सामान्य अध्ययन (GS) और सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT)। बदलते समय के साथ इनका स्तर कठिन होता जा रहा है। इनमें सफलता के लिए सही रणनीति के साथ तैयारी करना जरूरी है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम समझें
UPSC परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत विशाल है। ऐसे में उम्मीदवार समझ नहीं पाते कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए क्या पढ़ना है और मुख्य परीक्षा के लिए किन चीजों पर ध्यान देना है। इस स्थिति से बचने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन करें और प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम को याद करें। इससे आप समझ सकेंगे कि संबंधित विषय की कौनसी जानकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इससे पाठ्यक्रम भी जल्द कवर हो सकेगा।
NCERT किताबें पढ़ें
NCERT किताबें UPSC की तैयारी का आधार हैं। इन किताबों को पढ़े बिना परीक्षा में सफलता प्राप्त करना बेहद मुश्किल है। ऐसे में प्रत्येक विषय में बुनियादी स्पष्टता प्राप्त करने के लिए 6वीं से लेकर 12वीं तक ही NCERT किताबें पढ़ें और इनके नोट्स जरूर बनाएं। UPSC कई विषयों के संबंध में अत्याधिक गहराई से सवाल पूछता है। अगर आपकी बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट होंगी तो आप इन सवालों का आसानी से जबाव दे पाएंगे।
उचित समय पर मॉक टेस्ट हल करना शुरू करें
सही समय पर मॉक टेस्ट हल करना परीक्षा में सफलता के लिए बेहद जरूरी है। कई उम्मीदवार मॉक टेस्ट हल करने के लिए पाठ्यक्रम पूरा करने का इंतजार करते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें। 50 प्रतिशत से ज्यादा पाठ्यक्रम कवर करने के बाद से ही मॉक टेस्ट हल करना शुरू कर दें। शुरुआत में फुल लेंथ टेस्ट देने की अपेक्षा विषयवार टेस्ट हल करें, इससे वैचारिक स्पष्टता विकसित करने में मदद मिलेगी।
करेंट अफेयर्स और स्टेटिक भाग के बीच में सामांजस्य बनाएं
करेंट अफेयर्स और स्टेटिक भाग दोनों से ही परीक्षा में कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवार दोनों विषयों के बीच सामांजस्य बनाएं। कई उम्मीदवार करेंट अफेयर्स कवर करने में ही घंटों बर्बाद कर देते हैं तो कई इस पर ध्यान ही नहीं देते, जबकि एक सफल उम्मीदवार हमेशा दोनों भागों को कवर करता है। ऐसे में उम्मीदवार स्टेटिक भाग को करेंट अफेयर्स के साथ जोड़कर पढ़ने की आदत बनाएं और नियमित रूप से अखबार पढ़ें।
रिवीजन है सबसे ज्यादा जरूरी
UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कई सारी जानकारियां लंबे समय तक याद रखनी होती हैं, लेकिन रिवीजन न करने से वे जानकारियों को भूल जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे रिवीजन करना चाहिए। अभ्यर्थी कुछ भी नया पढ़ने से पहले पुरानी जानकारियों को रिवाइज जरूर करें। नियमित तौर पर मॉक टेस्ट हल करने से भी महत्वपूर्ण अनुभागों के रिवीजन में मदद मिलती है।