Page Loader
किताबें पढ़ने का शौक रखने वाले लाइब्रेरी साइंस में बनाएं एक बेहतरीन करियर

किताबें पढ़ने का शौक रखने वाले लाइब्रेरी साइंस में बनाएं एक बेहतरीन करियर

Apr 11, 2020
06:31 pm

क्या है खबर?

अगर आपको घर पर रहकर किताबें पढ़ने का शौक है या फिर आपको किताबों से लगाव है तो आपको इस क्षेत्र में आगे करियर बनाना चाहिए। अपनी रुचि को ही करियर के तौर पर अपनाने से आप आसानी से और जल्द एक सफल करियर बना पाते हैं। किताबें पढ़ने वाले उम्मीदवार लाइब्रेरी साइंस में एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं। आइए जानें कैसे बनाएं लाइब्रेरी साइंस में करियर और प्राप्त करें कौन सी डिग्री।

जानकारी

क्या है लाइब्रेरी साइंस?

लाइब्रेरी का संचालन, उसे चलाने के सिद्धांत और व्यवहार आदि का अध्ययन करना ही लाइब्रेरी साइंस है। आजकल लाइब्रेरियों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा हो रहा है। छात्रों के साथ-साथ अन्य लोग भी विभिन्न किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं। लाइब्रेरी साइंस पढ़कर आप एक लाइब्रेरियन बनते हैं और लाइब्रेरियन का काम किताबों का रख-रखाव करने के साथ-साथ बजट तैयार करना, वर्गीकरण व कैटलॉगिंग और नई किताबों आदि के बारे में रिकंमडेशन करना भी होता है।

डिग्री

प्राप्त करें ये डिग्री

इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए आपके पास एक सही डिग्री का होना जरुरी है। आप लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस क्षेत्र में रिसर्च या टीचिंग जॉब करना चाहता है, तो आपको लाइब्रेरी साइंस में मास्टर ऑफ फिलॉसफी (MPhil) या PhD करनी होगी। साथ ही आप बैचलर ऑफ लाइब्रेरी और इन्फोर्मेशन साइंस (BLIS) की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप इसमें डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते हैं।

पद और क्षेत्र

इन पदों पर और क्षेत्रों में करेंगे काम

लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की लाइब्रेरियों में काम करने के साथ-साथ गैलरीज, आर्काइव्स, इन्फॉर्मेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर्स, पब्लिशिंग हाउस आदि में नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ-साथ ही उन्हें रिसर्च, कन्सल्टेंट्स कैटलॉगर्स आदि के रूप में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नौकरी मिलती है। लाइब्रेरियन टेक्निकल, एडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंस से संबंधित सारी चीजों के इंचार्ज के तौर पर भी काम करते हैं।

टॉप कॉलेज

इन टॉप कॉलेजों से करें पढ़ाई

किसी भी क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के लिए आपको एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए। एक अच्छे कॉलेज से ही आप काफी कुछ सीखते हैं और अच्छा भविष्य बना सकते हैं। लाइब्रेरी साइंस के लिए कुछ टॉप कॉलेजों में बंशीलाल विद्यापति जयपुर, जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) जालंधर, राजीव गांधी कॉलेज भोपाल और गुजरात विद्यापति (GVP) अहमदाबाद शामिल है। इन कॉलेजों से आपको नई-नई स्किल सीखने को मिलेंगी।