DU प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में हुआ बदलाव, NTA ने जारी किया नोटिस
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी हैं।
DU के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) का आयोजन किया जाता है।
उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है। आवेदन प्रक्रिया का बहुत दिनों से उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब कोरोना के कारण उम्मीदवारों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
आइए जानें पूरी खबर।
नोटिस
NTA ने जारी किया नोटिस
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जिस कारण कई परीक्षाएँ स्थगित कर दी गईं।
इसके साथ ही 04 अप्रैल, 2020 को नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिस के आधार पर अब दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए प्रवेश प्रक्रिया को भी टाल दिया गया है।
जी हां, पहले जारी शेड्यूल के अनुसार UG/PH/MPhil और PhD में प्रवेश के लिए 02 अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कोरोना वायरस के कारण टाल दिया गया है।
परीक्षा
कब होगी परीक्षा?
जारी नोटिस के आधार पर DUET 2020 की नई तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
पहले शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 02-09 जून, 2020 को किया जाएगा और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई, 2020 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 25 जून, 2020 को जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर DUET के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी।
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपनी मान्य ईमेल आईडी आदि से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद लॉगइन करके मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।
जानकारी
यहां से पढ़ें नोटिस
NTA द्वारा जारी नोटिस देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिस कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें। नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।