
हिमाचल: बची हुई परीक्षाओं के बिना ही जारी होगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, जानिए कब
क्या है खबर?
कोरोना को कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यहां तक कि विभिन्न राज्य की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं हैं।
इसी बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
इसके बाद अब हिमाचल बोर्ड बची हुई परीक्षाओं के आयोजन के बिना ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी में हैं।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
बोर्ड अध्यक्ष
बिना परीक्षा ही तैयार किया जाएगा रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन लॉकडाउन से पहले ही हो चुका था, लेकिन 12वीं बोर्ड की तीन विषय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी।
अब बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि 12वीं के बचे हुए तीन विषयों की परीक्षा कब होगी इसके बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन इसी बीच दोनों क्लास (10वीं और 12वीं) का रिजल्ट तैयार करने का फैसला ले लिया गया है।
समय
अगले 50 दिनों में जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि सरकार प्रिंसिपल के सुझाव से सहमत है कि पेपर की कॉपियों का मूल्यांकन शिक्षक अपने घरों से ही करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं और अगले 50 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बता दें हिमाचल बोर्ड से पहले हरियाणा सरकार भी शिक्षकों को घर से 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने की अनुमति दे चुकी है।
प्रमोट
1 से 9वीं तक के छात्रों को करेगा प्रमोट
कई अहम फैसलों के साथ-साथ ही राज्य सरकार ने 1 से 9वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली क्लास में भेजने का फैसला भी लिया है।
हिमाचल के साथ-साथ CBSE, हरियाणा सरकार, KVS और पुडुचेरी आदि राज्यों में सभी 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा।
राज्यों के इस फैसलों से छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का तनाव भी कम हो गया है।
जानकारी
इस तिथि से शुरू हुई थी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBSE) द्वारा जारी किए गए पहले शेड्यूल के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 05 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थीं और 19 मार्च, 2020 तक चलीं थी। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 04 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थीं।