12वीं के बाद ITI करके बनाएं करियर, मिलेंगे कई बेहतर करियर विकल्प
12वीं पास करने के बाद करियर के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिस में आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) भी है। ITI कोर्स में आप आगे की पढ़ाई करके काफी अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में ITI में करियर कैसे बनाएं, ये बताएंगे। आइए जानें।
क्या है ITI?
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैं, जो किसी व्यक्ति को उनके द्वारा चुने गए ट्रेड में आत्मनिर्भर बनने के लिए सहायता प्रदान करते हैं। ITI पाठ्यक्रम छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय रहे हैं। क्योंकि वे ऐसे पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं जो स्किल विकास पर केंद्रित करते हैं। जो छात्र ITI से बाहर निकलते हैं, वे इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों में कुशल प्रोफेशनल होते हैं।
12वीं के बाद कर सकते हैं ITI कोर्स
ITI पाठ्यक्रमों की अवधि 6 महीने से 2 वर्ष के बीच हो सकती है। 12वीं के बाद आप ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, बिजली मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, IT और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम रखरखाव, मैकेनिक मोटर वाहन, रेडियो और टीवी मैकेनिक, रेडियोलॉजी तकनीशियन आदि कोर्स कर सकते हैं। तकनीकी ट्रेडों या इंजीनियरिंग डोमेन में ITI प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए कई इंजीनियरिंग डिप्लोमा उपलब्ध हैं। विशिष्ट ट्रेडों के छात्रों के लिए उन्नत प्रशिक्षण संस्थान (AIT) शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।
ITI के बाद दे सकते हैं ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट
ITI पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद ITI छात्रों के लिए एक और विकल्प AITT या ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट है। ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट, नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा आयोजित किया जाता है। परीक्षा एक कौशल परीक्षा है, जो ITI छात्रों को सर्टिफाइड करती है। AITT पास करने के बाद छात्रों को NCVT द्वारा संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) से सम्मानित किया जाता है। कई इंजीनियरिंग ट्रेडों में एक NTC डिप्लोमा डिग्री के बराबर है।
इस क्षेत्र में कर सकते हैं नौकरी
अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के संस्थान की तरह ही ITI के पास प्लेसमेंट सेल हैं, जो छात्रों के प्लेसमेंट दिलाते हैं। इन प्लेसमेंट सेल में विभिन्न सरकारी संगठनों, निजी कंपनियों और यहां तक कि विदेशी कंपनियों के साथ टाई-अप होता है, जो छात्रों को कई ट्रेडों में नौकरियों के लिए नियुक्त करते हैं। ITI छात्रों का सबसे बड़ा नियोक्ता पब्लिक क्षेत्र या सरकारी एजेंसियां हैं। छात्र विभिन्न पब्लिक क्षेत्र PSUs जैसे रेलवे, टेलीकॉम/BSNL, IOCL, ONGC, PWDs में नौकरी कर सकते हैं।