HSSC Recruitment 2019: कैनाल पटवारी के पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि HSSC ने कैमल पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। HSSC कैनाल पटवारी भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
18 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
HSSC कैनाल पटवारी भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई, 2019 है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई, 2019 है। उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी। भर्ती परीक्षा 13 जुलाई, 2019 से 18 अगस्त, 2019 तक आयोजित की जाएगी। HSSC में कैनाल पटवारी के 1,100 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। 10वीं या उच्च शिक्षा में हिंदी/संस्कृत/उर्दू विषय में से एक जरूर होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें। अगर हम पेय स्केल की बात करें, तो उम्मीदवार को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये मिलेंगे।
क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन, परीक्षा, सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 90 नंबर के लिए आयोजित कराई जाएगी और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए 100 नंबर निर्धारित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के 90 नंबरों को भागों में विभाजित किया जाएगा। जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और संबंधित विषय के लिए 75% वेटेज लागू होगा। हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, ज्योग्राफी, सिविक्स, एनवायरनमेंट और कल्चर आदि के लिए 25% वेटेज है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद बोम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें, करें आवेदन
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।