Page Loader
JEE मेन, NEET, JIPMER और AIIMS MBBS पास करने के बाद MIT US पढ़ने जाएगी लड़की

JEE मेन, NEET, JIPMER और AIIMS MBBS पास करने के बाद MIT US पढ़ने जाएगी लड़की

Jun 19, 2019
02:35 pm

क्या है खबर?

लाखों छात्र हर साल इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा देते हैंं। एक प्रवेश परीक्षा को पास करना एक बड़ी बात है, लेकिन सभी को पास करना एक उपलब्धि है। सूरत की स्तुति खंडवाला ने सभी बाधाओं को पार करते हुए JEE मेन 2019 में ही नहीं बल्कि NEET 2019, JIPMER MBBS 2019 और AIIMS MBBS 2019 की मेरिट सूची में अपना नाम शामिल किया है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

MIT

MIT में भी हुआ चयन

स्तुति खंडवाला की उपलब्धि और भी असाधारण तब हुई, जब ये पता चला कि वे इन प्रवेश परीक्षा द्वारा किसी भी शीर्ष कॉलेज में प्रवेश नहीं ले रही हैं। इतना ही वह दुनिया के टॉप विश्वविद्यालय द्वारा भी चुनी गई हैं, इसलिए अब वे US जाएंगी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगी। स्तुति खंडवाला कोटा में एलन करियर इंस्टीट्यूट के क्लासरुम कार्यक्रम की छात्र हैं।

रैंक

सभी परीक्षाओं में आई इतनी रैंक

स्तुति ने सिर्फ प्रवेश परीक्षाओं में ही नहीं बल्कि अपनी बोर्ड परीक्षा में भी कमाल दिखाया है। स्तुति ने बोर्ड परीक्षा में 98.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए और साइंस स्ट्रीम में राजस्थान बोर्ड में टॉप किया है। स्तुति ने AIIMS MBBS 2019 की प्रवेश परीक्षा में 10वीं अखिल भारतीय रैंक (AIR) हासिल की है। स्तुति ने NEET परीक्षा पास करके उसमें AIR 71, JIPMER MBBS में AIR 27 और JEE मेन में AIR 1,086 हासिल की है।

पढ़ाई

करती थीं इतने घंटे पढ़ाई

स्तुति ने MIT से अपना प्रवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिया है और स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए MIT जा रही हैं। जब स्तुति से उनकी सफलता का राज पूछा गया है, तो स्तुति ने अपने माता-पिता के समर्थन और सहायता के साथ-साथ एलन इंस्टीट्यूट में अपने शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। कोचिंग के अलावा स्तुति दिन में 12 से 13 घंटे खुद पढ़ती थीं। वह फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और बायोलॉजी का बराबर अध्यनन करती थीं।