अपनी प्रभावशाली आवाज के दम पर बनाएं सफल करियर, ऐसे बनें वॉइस ओवर आर्टिस्ट
12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में कई क्षेत्र उभर कर सामने आए हैं। इन्हींं में से एक क्षेत्र है वॉइस ओवर का। अगर, आपकी आवाज अच्छी और स्पष्ट है तो आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। वॉइस ओवर आर्टिस्ट लिखी हुई स्क्रिप्ट को अपनी आवाज की मदद से प्रभावशाली बनाते हैं। आइए जानते है 12वीं के बाद वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में करियर कैसे बनाएं।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट के लिए करियर विकल्प
वॉइस ओवर आर्टिस्ट के लिए मनोरंजन के क्षेत्र में कई विकल्प मौजूद हैं। फिल्म, टेलीविजन उद्योग, धारावाहिक, न्यूज चैनल, ऑडियो ऐप्स, वेबसाइट, पॉडकास्ट, ऑडियो बुक्स, यूट्यूब वीडियो के अलावा, भी कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिलते हैं। इस क्षेत्र में आपको फिल्मों में डबिंग करने और खेल मैचों की कॉमेंट्री करने का भी मौका मिल सकता है। रेडियो, मीडिया और विज्ञापन में वॉइस ओवर करके आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।
कौनसा कोर्स करें?
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। उम्मीदवार वॉइस ओवर या डबिंग आर्टिस्ट का 3 से 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, मास कम्युनिकेशन, रेडियो जर्नलिज्म या वोकल आर्ट्स में डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। वॉइस ओवर कोर्स करते समय आपको वॉइस मॉड्यूलेशन से लेकर बोली, उच्चारण और भाषा कौशल के बारे में सिखाया जाएगा।
कौनसे संस्थान है बेहतर?
भारत में भारतीय जनसंचार संस्थान मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय, एआरएम रेडियो अकादमी, एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, द वॉइस स्कूल और एकेडमी ऑफ रेडियो मैनेजमेंट जैसे प्रमुख संस्थान है। इसके अलावा, कई रेडियो चैनल्स में भी वॉइस ओवर आर्टिस्ट के लिए इंटर्नशिप कराई जाती है। कई शहरों में पर्सनल कोचिंग सेंटर भी मौजूद है, जहां वॉइस ओवर के लिए अच्छा अभ्यास कराया जाता है।
कितनी होगी कमाई?
वॉइस ओवर आर्टिस्ट की मांग हमेशा रहती है, काम के अनुसार, इन्हें एक दिन में हजारों रुपये आसानी से मिल जाते हैं। शुरुआती समय में 15,000-20,000 रुपये वेतन मिलता है, अनुभव बढ़ने के साथ कमाई भी बढ़ती जाती है। आर्टिस्ट के काम को देख फिल्मों में डबिंग करने का मौका भी मिल सकता है, इसके लिए उन्हें लाखों रुपये मिलते हैं। आर्टिस्ट किसी स्पेशल टीवी या कॉर्टून प्रोग्राम के लिए भी अपनी आवाज देकर लाखों कमा सकते हैं।
क्या योग्यता है जरूरी?
एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट की आवाज स्पष्ट और दमदार होनी चाहिए। ताकि, वे भावनाओं को व्यक्त करते हुए दी गई स्क्रिप्ट के अनुसार बोल सकें। आर्टिस्ट को हिन्दी-अंग्रेजी भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने का उचित ज्ञान होना भी जरूरी है।