तेलंगाना में 5,000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
तेलंगाना स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (20 सितंबर) से शुरू कर दी है। भर्ती अभियान के जरिए राज्य में 5,000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आइए भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के जरिए तेलंगाना में माध्यमिक ग्रेड शिक्षक (SGT), स्कूल सहायक, भाषा पंडित और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के कुल 5,089 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। स्कूल सहायक हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, कन्नड़, संस्कृत, तमिल भाषा के लिए और भाषा पंडित हिंदी, तेलुगु, उर्दू, संस्कृत, तमिल और हिंदी भाषा के लिए नियुक्त किए जाएंगे। माध्यमिक ग्रेड शिक्षक सभी प्रमुख विषयों के लिए नियुक्त होंगे। 5,089 पदों में से कुछ पदों पर आरक्षित वर्ग को आरक्षण मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
स्कूल सहायक पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक या 4 वर्षीय BA-Bed/BSc-Bed कोर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए 12वीं पास और प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा होना जरूरी है। भाषा पंडित के लिए संंबंधित भाषा में स्नातक होना अनिवार्य है। शारीरिक शिक्षा शिक्षक पद के लिए 12वीं और शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए तेलंगाना राज्य पात्रता परीक्षा (TSTET) उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।
क्या है आयु सीमा?
इन पदों के लिए 18 से 44 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे। राज्य सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों, SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध 'डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ऑफ TS DSC' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण कर आवेदन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। शैक्षिक अंकसूची, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो समेत अन्य दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। स्कूल सहायक के लिए परीक्षा 20, 21 और 22 दिसंबर को होगी। शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के लिए परीक्षा 23 दिसंबर, भाषा पंड़ित के लिए परीक्षा 24 दिसंबर और माध्यमिक ग्रेड शिक्षकों के लिए परीक्षा 25 से 30 दिसंबर तक होगी। परीक्षा 2.30 घंटे की होगी और प्रत्येक दिन 2 पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और संबंधित विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।