कैसे बनते हैं CID अधिकारी? जानें 12वीं के बाद कौनसा कोर्स करें
देश का हर युवा सरकारी नौकरी कर देश के लिए काम करना चाहता है। यूं तो कई सरकारी नौकरियां है, लेकिन जो युवा घटनाओं की जांच पड़ताल और उनको हल करने में रुचि रखते हैं, वे अपराध जांच विभाग (CID) में अधिकारी के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। CID भारत सरकार के लिए एक गुप्त रूप से कार्य करने वाली एजेंसी है। आइए जानते हैं 12वीं के बाद CID अधिकारी कैसे बनें।
CID अधिकारी बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
12वीं के बाद CID अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अगर उम्मीदवार क्रिमिनोलॉजी विषय से स्नातक करें तो उनके लिए फायदेमंद होगा। स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आप CID अधिकारी के लिए परीक्षा देने के योग्य हो जाते हैं। CID में उच्च अधिकारी पद पर आवेदन के लिए कई बार स्नातकोत्तर डिग्री मांगी जाती है। ऐसे में उम्मीदवार स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करें।
CID अधिकारी बनने के लिए शारीरिक योग्यता
CID अधिकारी बनने के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों को अलग-अलग शारीरिक योग्यता मापदंड पूरे करने होंगे। पुरुष उम्मीदवार का कद 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार का कद 150 सेंटीमीटर होना जरूरी है। आंखों की रोशनी भी महत्वपूर्ण है। आंखों की दूर दृष्टि 6/6 और 6/9 और निकट दृष्टि 0.6 और 0.8 होना चाहिए। CID अधिकारी बनने के लिए मेडिकल टेस्ट में खून, आंख, कान का टेस्ट होगा। ऐसे में उम्मीदवारों को शारीरिक रुप से स्वस्थ होना जरूरी है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
CID अधिकारी का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के माध्यम से होता है। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू के चरण शामिल हैं। लिखित परीक्षा 3 भागों में विभाजित है, पहले भाग में सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता से संबंधित सवाल होते हैं। दूसरे भाग में गणित और तीसरे भाग में अंग्रेजी के सवाल होते हैं। इस परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा?
CID अधिकारी बनने के लिए 20 से 27 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 साल है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 4 बार, OBC वर्ग के उम्मीदवार 7 बार और SC/ST वर्ग के उम्मीदवार निर्धारित आयु सीमा तक असीमित बार परीक्षा दे सकते हैं।
कितना मिलता है वेतन?
CID अधिकारी को बहुत ही अच्छा वेतन दिया जाता है, इसमें पदानुसार हर एक अधिकारी का अलग-अलग वेतन होता है। इन अधिकारियों को शुरुआती दौर में 40,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक प्रतिमाह का वेतन दिया जा सकता है। अनुभव के साथ वेतन और बढ़ता है। इसके साथ ही अधिकारियों को सरकारी आवास, बिजली किराया, परिवहन भत्ता, टेलिफोन भत्ता, मेडिकल भत्ता और सरकारी वाहन जैसी कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
CID में कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक कई अलग-अलग पद होते हैं। कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, DSP, SP, DIG, IGP, ADGP जैसे कई पद है। इसमें से सबसे छोटा पद कांस्टेबल का होता है, बाकी अन्य पद अधिकारी के स्तर तक होते है।