GATE Exam 2020: जारी हुआ परीक्षा का पूरा शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली (IIT-D) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। GATE 2020 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल जानना बहुत जरुरी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं और परीक्षा की तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। परीक्षा तिथि के साथ-साथ आप आवेदन प्रक्रिया के लिए तिथि भी देख सकते हैं। आइए जानें कब होगी परीक्षा।
02 फरवरी से शुरु होगी परीक्षा
GATE 2020 परीक्षा चार दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 01 फरवरी, 02 फरवरी, 08 फरवरी और 09 फरवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 03 सितंबर, 2019 से 24 सितंबर, 2019 तक चलेगी।
करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
GATE के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है। आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (GOAPS) पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ई-मेल आईडी, फोन नंबर और कुछ विवरण दर्ज करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार GATE 2020 के आवेदन फॉर्म में अपने पर्सनल, शैक्षिक आदि विवरण भर सकेंगे और आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा।
देनी हेगी इतनी शुल्क
आवेदन करने के लिए SC/ST/PWD/ट्रांसजेंडर/महिला उम्मीदवारों को 750 रुपये और जनरल और OBC उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम यानी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।
इस बार होंगे 26 विषय
IIT-D ने यह भी बताया है कि 24 के बजाय 25 विषय के पेपर होंगे। उम्मीद है कि नया जोड़ा गया विषय बायोमेडिकल इंजीनियरिंग होगा। पिछले साल सांख्यिकी (स्टेटिक्स) विषय की परीक्षा को लिस्ट में जोड़ा गया था और अब एक और जोड़ा गया है। गेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। हालांकि इस साल परीक्षा 6 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में भी आयोजित की जाएगी जो कि अदीस अब्बा, कोलंबो, ढाका, काठमांडू, दुबई और सिंगापुर में होगी।
यहां से देंखे पोस्टर
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी किया हुआ पोस्टर देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके पोस्टर देख सकते हैं। GATE 2020 के लिए जारी हुआ पोस्टर देखने के लिए यहां क्लिक करें।