अगर करना चाहते हैं मेडिकल की पढ़ाई तो यहां जानें पांच टॉप मेडिकल कॉलेज
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) से 12वीं करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना मेडिकल की पढ़ाई करना होता है। मेडिकल में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प है, लेकिन मेडिकल की पढ़ाई करना इतना आसान नहीं हैं। पढ़ाई करते समय अपनी स्किल्स को अच्छा करना बहुत जरुरी है, क्योंकि आपा भविष्य उन पर निर्भर है। अच्छी पढ़ाई और शिक्षे के लिए अच्छे कॉलेज का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस लेख से मेडिकल के लिए पांच टॉप कॉलेज जानें।
AIIMS दिल्ली में ले प्रवेश
अगर हम भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज की बात करते हैं, तो उसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली का नाम आना अनिवार्य है। AIIMS UP, PG और डॉक्टरल कार्यक्रमों में मेडिकल डिग्री प्रदान करता है। AIIMS में प्रवेश के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रवेश परीक्षा में अहर्ता प्राप्त करने वाले को ही प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि AIIMS MBBS 2019 के लिए प्रवेश परीक्षा 25-26 मई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
CMC भी है एक बेहतर कॉलेज
मेडिकल के टॉप कॉलेजों में से एक कॉलेज क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) वेल्लोर है। CMC कॉलेज एक प्रतिष्ठित और प्राचीन कॉलेज है। इसकी स्थपना 1900 में हुई था। ये प्राईवेट कॉलेज कुछ स्पेशल अंडर ग्रेजुएट कोर्स जैसे बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थ्योरी (BOT), BPO, BASLP आदि प्रदान करता है। इसके साथ ही ये पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज भी प्रदान करता है। CMC कॉलेज से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को एक बेहतर करियर बनाने मदद मिलती है।
PGIMER, चंदीगड है एक अच्छा विकल्प
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ का नाम भी मेडिकल के टॉप कॉलेजों में लिया जाता है। PGIMER अपने छात्रों को शैक्षिक, रिसर्ज, मेडिकल और ट्रेनिंग प्रदान करता है। अंडर ग्रेजुएट कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के अलावा ये कुछ सुपर स्पेशलिस्ट कोर्स भी प्रदान करता है। इसमें भी प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। इसकी प्रवेश परीक्षा मई से जून के बीच आयोजित कराई जाती हैै।
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज प्रदान करता है कई कोर्स
इस लिस्ट में अगला नाम कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल का है। KMC भारत में पहला स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज है। ये कॉलेज आपको MBBS, M.Sc, MD, M.CH, PHD, M.Phil, सर्टिफिकेट कोर्स और सुपर स्पेशलिटी के साथ-साथ एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम भी प्रदान करता है। इस कॉलेज में प्रवेश MBBS NEET प्रवेश परीक्षा के स्कोरकार्ड के आधार पर होगा। इस कॉलेज में प्रवेश लेने से आपको एक उच्च स्तर की शिक्षा और ट्रेनिंग प्राप्त होगी।
JIPMER कॉलेज में प्रवेश लेकर सवारें अपना करियर
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी से मेडिकल की पढ़ाई करना एक अच्छा विकल्प है। JIPMER एक भारतीय केंद्रीय सरकारी वित्त पोषित संस्थान है। JIPMER पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट कोर्सों के साथ-साथ इन्य कई कोर्स प्रदान करता है। JIPMER में भी प्रवेश एक प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। JIPMER 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल, 2019 तक चलेगी और JIPMER MBBS प्रवेश परीक्षा 02 जून, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।