ONGC Recruitment 2019: कुल 785 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुए आवेदन, जानें विवरण
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने कुल 785 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ONGC भर्ती 2019 के लिए एच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की जानकारी ONGC ने एक अधिसूचना जारी करके दी है। ये अधिसूचना ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए इस लेख को पढ़ें। आइए जानें विवरण।
आज से शुरू हुए आवेदन
ONGC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 05 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2019 है। भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार की टेंटेटिव तिथि 10 जून, 2019 है। कुल 785 पदों में AEE के 550, केमिस्ट के 67, जियोलॉजिस्ट के 68, जियो फिजिसिस्ट के 43, मटेरियल मैनेजमेंट ऑफिसर के 33, प्रोग्रामिंग ऑफिसर के 13 और ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के 11 पदों पर भर्ती होगी।
क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों और EWS उम्मीदवारों को 370 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वालों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
क्या है योग्यता
आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को आधिकारिक अधिसूचना से जरुर जांच लें, उसके बाद ही अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते है तभी आवेदन करें। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार ने GATE में अहर्ता प्राप्त की हो। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाना होगा। उम्मीदवार चार पदों के लिए आवेदन कर सकता है। पहले चरण में उम्मीदवारों को अपने आप को पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण करने के बाद आपको दूसरे चरण में आवेदन पत्र भरना होगा। अब मांगे गए विवरण को दर्ज करके आवेदन करें। उम्मीदवार को आवेदन करते समय मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी भी अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ें। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। यहां से पंजीकरण करें और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।