B.Com करने के बाद इन करियर को अपनाकर करें अच्छी कमाई, जानें
क्या है खबर?
अगर आपने कॉमर्स में स्नातक यानी बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) किया है और आप सोच रहे होंगे कि अब आप क्या करें।
साथ ही आपके मन में ये प्रश्न भी आ रहा होगा कि क्या 10वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम चुनने का आपका निर्णय सही था या नहीं।
तो आपको बता दें कि आपका फैसला बिल्कुल सही था। अब आपके पास अपने भविष्य के लिए अकाउंटेंट के साथ और भी कई विकल्प हैं।
आइए जानें क्या है बेहतर करियर विकल्प।
विकल्प 1
M.Com में ले सकते हैं प्रवेश
अगर आप मास्टर्स करना चाहते हैं, तो आपके पास सबसे पहला और अच्छा विकल्प मास्टर्स ऑफ कॉमर्स (M.Com) है।
आप आसानी से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से M.Com कर सकते हैं।
M.Com में आपको एकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, स्टैटिक्स, टैक्सेशन, मार्केटिंग और मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाएगा।
M.Com दो साल की डिग्री होती है।
M.Com करने के लिए आप कई टॉप यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर, उसमें प्रवेश ले सकते हैं।
विकल्प 2
फाइनेंस से करें MBA
इसके साथ ही आप मास्टर्स करने के लिए मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कर सकते हैं।
आप फाइनेंस (वित्त) में MBA कर सकते हैं। MBA के साथ एक अच्छा करियर बनाने के लिए एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना भी जरूरी है।
आप कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) या अन्य प्रवेश परीक्षा के जरिए MBA में प्रवेश ले सकते हैं।
साथ ही देश के किसी भी IIM से MBA करना आपके करियर को अलग ही ऊंचाइयों पर ले जाता है।
जानकारी
बैंकर बनकर बनाए अपना करियर
कई बैंक फ्रेशर कॉमर्स स्नातकों के लिए भर्तियां निकालते हैं। आप बैंकों की वेबसाइट, रोजगार समाचार या हमारी वेबसाइट से देखकर बैंक में नौकरी पा सकते हैं। एक बैंकर के पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए। आपको मार्केटिंग और सेल्स का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
विकल्प 4
चार्टर्ड अकाउंटेंट है एक बेहतर विकल्प
जब आप 12वीं में कॉमर्स लेते हैं, तो करियर के लिए आपके सामने सबसे पहला विकल्प चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) का होता है।
CA परीक्षा, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित की जाती है।
इसमें तीन परीक्षाओं को पास करना होता है। आपको CPT, IPCC और Final CA परीक्षा दोनी होती है।
CA एक ऐसा करियर विकल्प है, जिसमें आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।
आप सही तैयारी और मेहनत से ही CA कर सकते हैं।
विकल्प 5
कर सकते हैं ये अंतर्राष्ट्रीय कोर्स
अगर आप टॉप MNCs में कोर्य करना चाहते हैं, तो आप सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) कर सकते हैं।
CMA, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (IMA), USA द्वारा कराया जाता है।
CMA बनने के लिए आपको दो परीक्षाओं को पास करने की आवश्यकता होती है।
आप चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) भी कर सकते हैं। इसका उपयोग करके आप अपने विदेश जाने के सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
इसके अलावा आप CPA, FRM और ACCA भी कर सकते हैं।
जानकारी
ऑडिटर, स्टॉक ब्रोकर भी हैं अच्छे विकल्प
एकाउंटेंट के बाद आप ऑडिटर बन सकते हैं। ऑडिटर के रूप में आपको वित्तीय विवरण और लेखा बही की जाँच करनी होगी। ग्रेजुएशन के बाद आप स्टॉक ट्रेडिंग में कोई छोटा कोर्स कर सकते हैं। वित्त, गणित और आर्थिक विषय इसमें आपकी मदद करेंगे।