Page Loader
JEE Advanced 2019: अच्छी रैंक न आने पर चुन सकते हैं ये अन्य बेहतरीन विकल्प

JEE Advanced 2019: अच्छी रैंक न आने पर चुन सकते हैं ये अन्य बेहतरीन विकल्प

Jun 15, 2019
05:43 pm

क्या है खबर?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) जिसमें मेन और एडवांस परीक्षा शामिल है, देश की सबसे कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। लाखों छात्र IIT में प्रवेश के लिए JEE-Advanced के लिए उपस्थित होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। JEE एडवांस 2019 का रिजल्ट 14 जून, 2019 को घोषित किया गया था और जिन्हें अच्छी रैंक नहीं मिली, उन्हें अन्य अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस लेख में कुछ विकल्प दिए गए हैं।

#1

फिर से दें परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने कम रैंक के साथ JEE एडवांस क्लियर किया है। उनहें निराश होने के बजाय अपने अगले कदम के बारे में सोचना चाहिए। अगर वे IIT में शामिल होना चाहते हैं और अन्य विकल्पों में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो वे JEE के लिए एक और कोशिश कर सकते हैं। उन्हें पहले अपनी तैयारी की कमजोरियों की पहचान करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

#2

JEE एडवांस के स्कोर से प्रवेश देने वाले अन्य संस्थानों के लिए करें प्रयास

IIT के अलावा कई संस्थान JEE एडवांस स्कोर के आधार पर प्रवेश प्रदान करते हैं। IIT में प्रवेश नहीं होने पर छात्र इन संस्थानों के लिए प्रयास कर सकते हैं। इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) तिरुवनंतपुरम, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी (IIPE), विशाखापत्तनम और राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT), रायबरेली सहित अन्य शामिल हैं।

#3

JJE मेन के स्कोर से भी ले सकते हैं प्रवेश

जहां कई लोग IIT में शामिल होने की इच्छा रखते हैं। वहीं देश में कई अन्य शीर्ष रैंकिंग इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जो गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करते हैं। कई संस्थान JEE मेन में छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश देते हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs), केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (CFTIs) और अन्य शीर्ष प्राइवेट संस्थान भी JEE मेन स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं।

#4

दे सकते हैं ये अन्य प्रेवश परीक्षा

इंजीनियरिंग के प्रति उत्साही छात्र अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं जैसे BITSAT, VITEE, SRMEEE, AEEE इत्यादि के लिए भी तैयारी कर सकते हैं या राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। जो छात्र एक वर्ष छोड़ने में रुचि नहीं रखते हैं, वे प्रतिष्ठित प्राइवेट विश्वविद्यालयों या संस्थानों के लिए विकल्प चुन सकते हैं। जबकि कई निजी संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, कुछ उम्मीदवार योग्यता के आधार पर या मैनेजमेंट कोटे के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।

#5

चुन सकते हैं ये विकल्प

वैकल्पिक रूप से छात्र इंजीनियरिंग के अलावा छात्र कई अन्य दिलचस्प विकल्प, विज्ञान से संबंधित कई अन्य रोमांचक अवसरों का भी पता लगा सकते हैं। जिन लोगों ने PCM स्ट्रीम में 12वीं परीक्षा पास की है, वे विज्ञान और टेक्नॉलॉजी, बिजनेस और मैनेजमेंट, कॉमर्स, अकाउंट एंड बैंकिंग, कानून, ह्यूमैनिटीज, पत्रकारिता, फैशन डिजाइनिंग, होस्पिटलिटी, कला और भाषाओं में स्नातक पाठ्यक्रम करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।