Page Loader
Territorial Army Recruitment 2019: स्नातक स्तर के अधिकारी के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

Territorial Army Recruitment 2019: स्नातक स्तर के अधिकारी के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

May 31, 2019
07:10 pm

क्या है खबर?

अगर आप भारतीय सेना भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि इंडियन आर्मी के तहत टेरिटोरियल आर्मी में ग्रेजुएट लेवल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। येे भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए लेख पढ़ें।

तिथियां

25 जून तक करें आवेदन

टेरिटोरियल आर्मी ग्रेजुएट लेवल ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मई, 2019 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम 25 जून, 2019 है। उम्मीदवार की भर्ती ग्रेजुएट लेवल ऑफिसर के पद पर की जाएगी। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 28 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। भर्ती के लिए उम्मीदवार को परीक्षा में अर्हता प्राप्त करनी होगी।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान के माध्यम से किया जाएगा।

पात्रता

क्या होनी चाहिए योग्यता

आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वरेग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान होगी।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Careers सेक्शन में जाएं। अब Join as an officer पर क्लिक करें। अब सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें। लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें।