CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, ऐसे करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा टाइमटेबल देख सकते हैं। इससे पहले जुलाई में CBSE ने बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से 10 अप्रैल तक चलने की बात कही थी, लेकिन किन विषयों की परीक्षा किस तारीख को होगी इसकी जानकारी नहीं दी थी। लंबे समय से छात्र डेटशीट का इंतजार कर रहे थे।
कब होंगी 12वीं की परीक्षाएं?
12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे की पाली में आयोजित की जाएंगी। 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप, 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, 17 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, कथकली डांस की परीक्षा होगी। 19 फरवरी को हिंदी, 22 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को रसायन विज्ञान, 29 फरवरी को भूगोल, 4 मार्च को भौतिकी की परीक्षा होगी। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर टाइमटेबल देख सकते हैं।
कब होंगी 10वीं की परीक्षाएं?
10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 से 1:30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। 15 फरवरी को पेंटिंग, 16 फरवरी को ऑटोमोटिव, डेटा विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा होगी। 21 फरवरी को हिंदी, 26 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 11 मार्च को गणित और 13 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा होगी। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके 10वीं का टाइमटेबल देख सकते हैं।
ऐसे देखें टाइमटेबल
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध '10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें आप अपनी कक्षा की परीक्षा तिथि देख सकेंगे। उम्मीदवार भविष्य के लिए इस PDF को प्रिंट करवा कर रख सकते हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट से डाउलोड किए जा सकेंगे।
पिछली बार कब हुई थी परीक्षाएं?
पिछली बार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चली थीं। परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थी, इसके लिए कुल 21.8 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। दोनों परीक्षाओं का परिणाम 12 मई को घोषित हुआ था। पिछले साल 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 फीसदी और 10वीं में 93.12 फीसदी रहा था।