LOADING...
नैनीताल बैंक में निकली क्लर्क पदों पर भर्ती की कल है अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

नैनीताल बैंक में निकली क्लर्क पदों पर भर्ती की कल है अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

Jul 30, 2019
01:10 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी बैंक भर्ती देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि आप इस लेख से पढ़ सकते हैं।

तिथियां

31 जुलाई तक करें आवेदन

नैनीताल बैंक भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2019 है। नैनीताल बैंक ने क्लर्क के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। लिखित परीक्षा 25 अगस्त, 2019 को आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की चरण प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा।

पात्रता

क्या होनी चाहिए पात्रता

किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा में न्यूनतम 45% नंबर प्राप्त किए हो। इसके साथ ही कंप्यूटर संचालन का ज्ञान आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाएं इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी। इसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आपको आवेदन करना होगा। हम आपक सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें। साथ ही आवेदन का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

Advertisement

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन

उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें

Advertisement