
नोएडा मेट्रो में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) दे रही है आपको अच्छा नौकरी करने का मौका।
जी हां आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर, एकाउंट्स असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
NMRC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
21 अगस्त तक करें आवेदन
NMRC भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई, 2019 से 31 अगस्त, 2019 तक चलेगी।
NMRC ने स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर के 09, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के 16, जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल के 12, जूनियर इंजीनियर/मैकेनिकल के 04, जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रानिक्स के 15, जूनियर इंजीनियर/सिविल के 04, मेंटेनर/फिटर के 09, मेंटेनर/इलेक्ट्रीशियन के 29, मेंटेनर/इलेक्ट्रोनिक और मैकेनिक के 90, एकाउंट्स असिस्टेंट के 03, ऑफिस असिस्टेंट के 01 पद, मेंटेनर/रेफरी और एसी मैकेनिक के 07 पदों पर भर्ती निकली है।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उसके लिए मांगी गई पात्रता जांच लेनी चाहिए और उगर वे सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें अन्यथा आपका आवेन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में डिग्री या डिप्लोमा किया हो।
इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक www.nmrcnoida.com या www.becil.com पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
NMRC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। यहां से करें आवेदन।