
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें किसे मिलेगा लाभ
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके साथ ही CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप, 2022 नवीनीकरण के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं, आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर है।
आइए इस स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानते हैं।
स्कॉलरशिप
क्या है CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप?
CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना साल 2006 में शुरू की थी।
ये योजना CBSE से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाली एकल लड़कियों के लिए उपलब्ध है।
इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को 2 साल तक हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं।
चयनित छात्राओं को स्कॉलरशिप का भुगतान ECS/NEFT के माध्यम से किया जाता है।
ऐसे में उम्मीदवारों को बैंक पासबुक की जानकारी देना जरूरी है।
पात्रता
किसे मिलेगा लाभ?
ऐसी लड़कियां जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हों और उन्होंने CBSE कक्षा 10 की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन के लिए आवेदक का कक्षा 11 या कक्षा 12 में अध्ययनरत होना जरूरी है, साथ ही उनकी ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
CBSE से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले NRI भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां मुख्य पेज पर मुख्य वेबसाइट टैब पर क्लिक करें और 'लेटेस्ट@CBSE सेक्शन' पर जाएं।
यहां 'CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 लिंक' पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म खोलें।
इसमें अपने 10वीं के रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें।
अब आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद नवीनतम फोटो और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
सत्यापन
स्कूल करते हैं आवेदन का सत्यापन
1 वर्ष पूरा होने के बाद बोर्ड स्कॉलरशिप की समीक्षा और नवीनीकरण करता है।
कक्षा 11 में 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर कक्षा 12 में पदोन्नत होने वाली छात्राओं को ही स्कॉलरशिप का लाभ मिलना जारी रहता है।
स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए पिछले वर्ष स्कॉलरशिप का लाभ उठा चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप के आवेदन का सत्यापन स्कूलों द्वारा किया जाता है। इस बार सत्यापन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी।