B.Tech के अलावा इन क्षेत्रों में कोर्स करके बना सकते हैं IT में करियर
IT सेक्टर लगातार विकसित हो रहा है, जिसके कारण कई दिलचस्प और नई प्रोफाइल भी बन रही हैं। वर्तमान में टेक नौकरियां उच्च मांग में हैं। भारत में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर औसतन प्रति वर्ष लगभग 6 लाख कमाता है। अपने प्रदर्शनों के अनुसार और नए-पुराने IT स्किल के साथ वे अपने पैकेज को लगभग दोगुनी मात्रा में अपग्रेड कर सकते हैं। आने वाले समय में IT प्रोफेशनल की मांग में कुछ विशेष पाठ्यक्रमों की मांग भी बढ़ेगी। आइए जानें।
साइबर सुरक्षा में बनाएं करियर
जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे उसकी सुरक्षा के लिए लोगों की आवश्यकता भी होती जा रही है। कॉरपोरेट्स द्वारा बनाए गए प्रत्येक फ़ायरवॉल के साथ हैकर्स होशियार हो गए हैं। साइबर सुरक्षा की बारीकियों को समझने वाले प्रोफेशनल्स की आवश्यकता मार्केट में बढ़ती जा रही है। इसलिए आज के समय में और आगे आने वाले समय में साइबर सुरक्षा में अपना किरयर बनाना एक बेहतर विकल्प है।
क्लाउड कम्प्यूटिंग और डेटा एनालिटिक्स में बनाएं करियर
अगर हम डेटा की बात करें, तो इन दिनों डेटा को फिजिकल उपकरणों में रखना काफी मुश्किल है। इसके लिए क्लाउड सॉफ़्टवेयर एक महत्वपूर्ण विचार है, इसलिए क्लाउड कंप्यूटिंग आज उद्योग में काफी मांग में है। इसमें आगे भी काफी स्कोप है। जटिल डेटा को सरल शब्दों में बदलना एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया है और इसके लिए विशेष स्किल और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप डेटा एनालिटिक्स के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग को चुनें
शायद AI और ML सबसे लोकप्रिय और मांग वाले IT उद्योग है। ऑनलाइन परिचालन के साथ कंपनियों को अब ई-कॉमर्स क्षेत्र में और ग्राहकों को अधिक कुशल सेवा प्रदान करने के लिए अपने सिस्टम में एडवांस AI और ML की आवश्यकता होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में कोई कोर्स करके आप एक बेहतरीन करियर विकल्प बना सकते हैं। इसका आगे के समय में काफी अधिक स्कोप है।
इनमें भी बना सकते हैं करियर
ऊपर बताए गए विकल्पों के अलावा आप एम्बेडेड सिस्टम, नेटवर्किंग, इंफॉर्मेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिस्टम एनालिसिस आदि में अपना करियर बना सकते हैं। इतना ही नहीं आप सरकारी क्षेत्र, ई-कॉमर्स उद्योग, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग आदि में भी अपना करियर बना सकते हैं।