
AIIMS Recruitment 2019: 67,000 रुपये तक वेतन वाले पदों के लिए निकली भर्ती, जानें
क्या है खबर?
अगर आप भी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि AIIMS पटना ने प्रोफेसर सहित कई अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन करने से पहले AIIMS पटना भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि इस लेख से पढ़ें।
तिथियां
क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
AIIMS पटना भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की 30 दिन बाद की होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AIIMS पटना ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के और असिसटेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है।
इस प्रकार कुल 196 पदों पर भर्ती होनी है।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/EWS उम्मीदवारों को 1,220 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। PWD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के पहले एक बार उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए सभी पदों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवार के पास अनुभव भी होना चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
जानकारी
मिलेगा कितना वेतन
प्रोफेसर के लिए उम्मीदवार को 37,400 रुपये से 67,000 रुपये तक, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 37,400 रुपये से 67,000 रुपये तक, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 37,400 रुपये से 67,000 रुपये तक और असिसटेंट प्रोफेसर के लिए 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर aiirnspatna.org जाना होगा।
आवेदकों को भर्ती पेज पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से AIIMS भर्ती पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें एक ई मेल प्राप्त होगा। ईमेल में सिस्टम में लॉगिन करने और ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आवेदक आईडी और पासवर्ड भी होगा।
ऑनलाइन आवेदन का सेल्फ अटेस्ट किया एक प्रिंट आउट गए स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा।
जानकारी
करें आवेेदल, प्राप्त करें आधिकारिक अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आप आधिकारिक वेबासइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां से करें आवेदन।