BHU ने शुरू किया इंटर्नशिप प्रोग्राम, छात्रों को हर महीने मिलेंगे 20,000 रुपये
देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शुमार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर एक इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस योजना का प्रबंधन BHU के अनुसंधान औद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ (SRICC) की तरफ से किया जा रहा है। आइए अब जानते हैं कि इस इंटर्नशिप के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।
क्या है इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य?
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार हासिल करने की छात्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोफेशनल एक्सपोजर प्रदान करना है। इंटर्नशिप के लॉन्च के दौरान BHU के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कहा कि छात्रों को कोर्स के साथ-साथ प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल अनुभव देना जरूरी है ताकि उन्हें अपने जीवन और करियर को और बेहतर बनाने में मदद मिल सके।
इंटर्नशिप के लिए कितने छात्रों का चयन होगा?
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप एक साल का प्रोग्राम है जिसके तहत चयनित छात्रों को 20,000 रुपये प्रति महीने का एक निश्चित वेतन दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरुआत में पांच विषयों में 100 पदों के लिए शुरू किया जाएगा। इन पांच विषयों में लाइब्रेरी साइंस, एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, विजुअल आर्ट और परफॉर्मिंग आर्ट्स विषय शामिल हैं। बाद में इसमें और विषयों को जोड़ा जा सकता है।
इंटर्नशिप के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो और राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी आयोजन में गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज में से कोई भी एक मेडल हासिल किया हो। चयनित छात्रों को उनकी योग्यता और विश्वविद्यालय में उपलब्ध अवसरों के आधार पर यह इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।
इंटर्नशिप के लिए चयन कैसे होगा और आवेदन कहां करें?
उम्मीदवारों का चयन एक विश्वविद्यालय-स्तरीय स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से किया जाएगा। BHU के कुलपति एक विश्वविद्यालय स्तर की समिति बनाएंगे जो योग्यता के आधार पर चयनित छात्रों का साक्षात्कार करेगी और फिर इसके बाद फाइनल चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। इस इंटर्नशिप के लिए छात्रों को BHU की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। हालांकि अभी वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव नहीं किया गया है।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का BHU से रहा लंबा नाता
भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली का वाराणसी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से लंबा नाता रहा था। उन्होंने नौ साल तक इस विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं। उन्होंने 1939 से लेकर 1948 तक कुलपति का कार्यभार संभाला था। वे BHU के पहले ऐसे कुलपति थे जिन्होंने नौ वर्षों तक वेतन नहीं लिया। उनसे जुड़ी कई चीजें आज भी विश्वविद्यालय के भारत कला भवन और मालवीय भवन में धरोहर के रूप में रखी हुई हैं।