NEET 2020: परीक्षा के दौरान होने वाली ये सामान्य गलतियां करने से बचें
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। NEET 2020 का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा को पास करने के लिए एक सही तैयारी का होना जरुरी है। अच्छी तैयारी होने पर भी उम्मीदवार परीक्षा के दौरान कई ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिस कारण वे परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने यहां परीक्षा में होने वाले कुछ सामान गलतियां बताईं हैं।
दिशा नर्देशों को सही से नहीं पढ़ना
जल्दबाजी में छात्र न हीं प्रश्नों को अच्छे से पढ़ते हैं और न हीं दिए गए निर्देशों को पढ़ते हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा की गई ये सबसे बड़ी गलती होती है। छात्र पेपर को जल्दी करने के चक्कर में प्रश्नों को ध्यानपूर्वक नहीं पढ़ते हैं, जिस कारण परीक्षा में पूछा कुछ और जाता और वे कुछ और ही आंसर दे देते हैं। इसी तरह दिशा निर्देशों पर ध्यान न देने के कारण वे कई गलतियां कर जाते हैं।
टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान नहीं देना
इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को टाइम मैनेजमेंट का बहुत ध्यान रखना होगा। परीक्षा में छात्र टाइम मैनेजमेंट का ध्यान नहीं रखते हैं, जिस कारण उनके कई प्रश्न छूट जाते हैं। छात्रों को एक ही प्रश्न को अधिक समय नहीं देना चाहिए। उन्हें पहले सरल प्रश्नों को हल करना चाहिए। उसके बाद कठिन प्रश्नों को समय देना चाहिए। ऐसा करके वे परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल कर पाएंगे।
निगेटिव मार्किंग का ध्यान नहीं रखना
परीक्षा में छात्र एक सबसे बड़ी गलती निगेटिव मार्किंग को ध्यान में नहीं रखने की करते हैं। जिसके तहत गलत आंसर देने पर नंबर कट जाते हैं। छात्र इसका ध्यान नहीं रखते हैं। छात्रों को उसी प्रश्न का आंसर देना चाहिए जो उन्हें आता हो।
परीक्षा नियमों को ध्यान से नहीं समझना
NEET परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कई निर्देशों का ध्यान रखना होता है। छात्र निर्देशों और नियमों को समझे बिना ही परीक्षा के लिए चले जाते हैं और उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाता है। पिछले कुछ सालों से परीक्षा के दौरान चैकिंग का काफी ध्यान रखा जाता है, जिसके लिए ड्रेस कोड आदि भी निर्धारित किए जाते हैं। उम्मीदवार इन सभी नियमों को फोलो नहीं करते हैं, जिससें उन्हें कई परेशानियां होती हैं।
सही से कैल्कुलेशन नहीं करना
परीक्षा में समय कम और प्रश्न अधिक होते हैं, जिस कारण छात्र कैल्कुलेशन वाले प्रश्नों में कई बार पूरा प्रश्न सही करने के बाद गलत कैल्कुलेशन कर जाते हैं और उनका आंसर गलत हो जाता है। छात्रों को आराम से कैल्कुलेशन करनी चाहिए।