असम पुलिस में 2,400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम पुलिस ने अधिसूचना जारी कर कॉन्स्टेबल के 2,450 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। अधिसूचना के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया 10 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2022 होगी। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने पुलिस विभाग में 6,000 पदों को भरने की घोषणा की थी जिसके बाद यह अधिसूचना जारी की गई है।
इन पदों पर सैलरी कितनी मिलेगी?
असम पुलिस ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके अनुसार नई असम कमांडो बटालियनों में 2,450 कॉन्स्टेबल रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी। सभी पात्रता और मापदंडों को पार कर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 14000-60500 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 5,600 रुपये (वेतन बैंड- II) और नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य भत्तों का लाभ दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
किस पद के लिये कितने पदों पर होगी भर्ती?
असम पुलिस भर्ती के जरिए कॉन्स्टेबल (AB) पुरुष और ट्रांसजेंडर के 2,220 पद, कॉन्स्टेबल (AB) महिला के 180 पद और कॉन्स्टेबल (AB) नर्सिंग के 50 पदों पर भर्ती होगी।
असम पुलिस भर्ती में चयन कैसे होगा?
बता दें कि असम पुलिस भर्ती 2021 में कॉन्स्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी (अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)) में उपलब्ध पदों की संख्या से पांच गुना अधिक उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा (PST )और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन के लिये योग्यता कितनी होनी चाहिए?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉन्स्टेबल (नर्सिंग) के पदों के लिए नर्सिंग डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार असम पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
नवंबर में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती का किया था ऐलान
बता दें कि 23 नवंबर को असम पुलिस मुख्यालय में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व ने नई नौकरियों का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए सरकार कई सुधारवादी कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके तहत उन्होंने असम पुलिस के लिए 1,000 नए क्वार्टर, कमिश्नर ऑफिस और पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय जल्द बनाने का ऐलान किया था।
असम पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
असम पुलिस भर्ती 2021 के लिए असम पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, वह असम पुलिस भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।