
NTSE 2020: जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
10वीं में पढ़ने वाले विभिन्न राज्यों के छात्र राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) में शामिल होकर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
ये एक कठिन स्तर की परीक्षा होती है। इसको पास करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक सही तैयारी का होना जरुरी है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है।
आइए जानें।
जानकारी
दो चरणों में होती है परीक्षा
NTSE परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है। पहले चरण को पास करने वाले दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकता हैं। स्टेज-I का आयोजन 02, 03 और 17 नवंबर, 2019 को होगा। स्टेज-II का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा।
तिथियां
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
मिजोरम, मेघालय, नगालैंड और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूहों के छात्रों के लिए लिए आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर, 2019 है।
पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के छात्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 नवंबर, 2019 है।
पश्चिम बंगाल के छात्र 17 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, 2020 है।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्ता स्कूल से 10वीं में पढ़ाई करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही ओपन स्कूल में 18 साल से कम वाले छात्र भी इस स्कॉलरशिप के पात्र हैं।
NTSE की शुरुआत 1963 में प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने और उनका पोषण करने के उद्देश्य से की गई थी।
NTSE के माध्यम से 1,000 स्कॉलरशिप दी जाती हैं।
जानकारी
स्कॉलरशिप में मिलेंगे इतने रुपये
इसमें निश्चित राशि की स्कॉलरशिप मिलती है। 11वीं और 12वीं में छात्रों को 1,250 रुपये प्रति माह मिलते हैं। ग्रेजुेशन और पोस्ट ग्रैजुएशन करने के दौरान छात्रों को 2,000 रुपये प्रति महीने और PHD के दौरान UGC के नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप मिलती है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
कई राज्य अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म जारी करते हैं और कई ऑफलाइन भी जारी करते हैं।
इच्छुक छात्र राज्य संपर्क अधिकारी से भी आवेदन पत्र ले सकते हैं।
उसके बाद आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरें और प्रिंसिपल से साइन कराएं। इसके बाद राज्य संपर्क अधिकारी द्वारा दिए गए पते पर आवेदन पत्र को भेज दें।
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना पढ़ें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इसकी आवेदन और तिथियों से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आप अन्य जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। इंफॉर्मेशन ब्रोशर के लिए यहां क्लिक करें।