IIT धनबाद में निकली नौकरी, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
आपको बता दें कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) धनबाद ने डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
IIT भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
IIT धनबाद भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार को 04 नवंबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उसके बाद सही तरह से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उस पर सिग्नेचर करके 11 नवंबर, 2019 तक पोस्ट के माध्यम से जमा करना होगा।
IIT धनबाद में डेप्यूटी रजिस्ट्रार के 03, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 08, जूनियर असिस्टेंट के 74 और जूनियर टेक्नीशियन के 106 पदों पर भर्ती होनी है।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस, ऐसे होगा चयन
डेप्यूटी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए आवेदन करने के लिए 1,000 रुपये और जूनियर असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन के लिए आवेदन करने के लिए 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार और डेप्यूटी रजिस्ट्रार के लिए किसी भी विषय में 55% नंबर से मास्टर डिग्री करने वाला उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र है।
जूनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार ने बैचलर की डिग्री प्राप्त की हो।
जूनियर टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता संस्थान से 55% नंबर के साथ तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाना होगा।
अब होम पेज पर Recruitment के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
भरे हुए आवेदन पत्र को सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ Indian Institute of Technology (Indian School of Mines), Dhanbad, Dhanbad- 826 004 (Jharkhand) भेजना होगा।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
IIT धनबाद भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।