12वीं पास छात्र उठा सकते हैं इन स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ
क्या है खबर?
भारत सरकार और अन्य संगठन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजनाएं संचालित करते हैं।
इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च हासिल करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना होता है।
12वीं के बाद अलग-अलग स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।
आइए जानते हैं कि 12वीं पास करने के बाद उम्मीदवार किन स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
#1
सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप के जरिए 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों को स्नातक की पढ़ाई के लिए हर साल 10,000 रुपये दिए जाते हैं।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पढ़ रहे उम्मीदवारों को 20,000 रुपये प्रति साल मिलते हैं।
12वीं में 80 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले और 8 लाख से कम पारिवारिक आय वाले छात्रों को ही इसका लाभ मिलता है।
हर साल 80,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
#2
AICTE स्वनाथ स्कॉलरशिप
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की ये स्कॉलरशिप केवल तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए है।
इसके अंतर्गत छात्रों को सालाना 50,000 रुपये मिलते हैं। डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश लेने वालों को 4 साल और डिप्लोमा कार्यक्रम में 3 साल तक यह स्कॉलरशिप दी जाती है।
12वीं में अच्छे अंकों से पास होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रतिवर्ष लगभग 2,000 छात्रों को इसका लाभ मिलता है।
#3
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना
12वीं के बाद विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक करने वाले युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलता है।
हर साल लगभग 1,000 छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होता है।
उम्मीदवारों को इस परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
स्नातक कार्यक्रम की अवधि के अनुसार छात्रों को प्रत्येक साल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
#4
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना
ये स्कॉलरशिप योजना मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले युवाओं के लिए है।
इसमें उम्मीदवारों को अलग-अलग 10,000 से 20,000 की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। 12वीं में कम से कम 80 प्रतिशत लाने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत 50 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। लाभ लेने के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है।
लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को नियमित छात्र के रूप में पंजीकृत होना जरूरी है।
जानकारी
इन योजनाओं का भी उठा सकते हैं लाभ
अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप (PMRF) का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्नातक की पढ़ाई के लिए AICTE प्रगति और AICTE सक्षम भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। AICTE प्रगति का लाभ केवल महिलाओं को मिलता है।