
अपना ड्राइविंग लाइसेंस कराना चाहते हैं रिन्यूअल? यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल पहले मुश्किल लगता था, लेकिन अब कुछ आसान तरीकों से यह प्रक्रिया काफी सरल हो गई है।
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि लाइसेंस रिन्यूअल के लिए लंबी लाइनें और ढेरों कागजात चाहिए होते हैं, लेकिन अगर आप सही तरीकों को अपनाएं, तो यह काम बिना किसी तनाव के पूरा हो सकता है।
ऑनलाइन और दफ्तर दोनों विकल्प मौजूद हैं, और आप अपनी सुविधा के हिसाब से सही रास्ता चुन सकते हैं।
दस्तावेज
जरूरी दस्तावेज और पात्रता की जांच
लाइसेंस रिन्यूअल से पहले जरूरी है कि आप अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस, एक पहचान पत्र और निवास प्रमाण जैसे दस्तावेज तैयार रखें।
अब यह जांच लें कि आप रिन्यूअल के पात्र हैं या नहीं। कई बार ऑनलाइन रिन्यूअल उन्हीं को दिया जाता है जिनका ट्रैफिक रिकॉर्ड साफ हो और जानकारी में कोई बदलाव न हुआ हो।
पहले पात्रता जांचने से यह साफ हो जाता है कि आपको रिन्यूअल ऑनलाइन करना है या दफ्तर जाकर।
प्रक्रिया
ऑनलाइन या दफ्तर में अपनाएं सही रिन्यूअल तरीका
अगर आप पात्र हैं, तो आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं।
राज्य की परिवहन वेबसाइट पर लॉगिन करके जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें। अगर आपको दफ्तर जाना है, तो पहले से अपॉइंटमेंट लें और दस्तावेज साथ रखें।
इन दोनों ही तरीकों में सटीक जानकारी देना जरूरी है, ताकि आपका रिन्यूअल बिना रुकावट पूरा हो सके और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।
प्रक्रिया
फीस जमा करें और नेत्र परीक्षण भी कराएं
रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी करने से पहले आवश्यक फीस भरनी होती है, जो अधिकतर मामलों में 500-1,500 रुपये तक हो सकती है।
आप यह भुगतान ऑनलाइन या दफ्तर में जाकर कर सकते हैं। कुछ राज्यों में अगर आपकी उम्र ज्यादा है या लाइसेंस काफी पहले बना हो, तो रिन्यूअल के दौरान आंखों की जांच जरूरी होती है।
इसलिए पहले से ही नेत्र परीक्षण की जानकारी लेकर अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर लेना अच्छा रहेगा।