LOADING...
ओवल टेस्ट: प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे किए 100 प्रथम श्रेणी विकेट, जानिए उनके आंकड़े
प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे किए 100 प्रथम श्रेणी विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ओवल टेस्ट: प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे किए 100 प्रथम श्रेणी विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Aug 03, 2025
10:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5वें और आखिरी मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में दूसरा विकेट चटकाते ही उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में भी 4 विकेट लेकर कमाल किया था। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

करियर

कैसा रहा है कृष्णा का प्रथम श्रेणी करियर?

कृष्णा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने वाले बेन डकेट (54) को आउट किया था। इसके बाद उन्होंने जैकब बेथल (5) और जो रूट (105) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। कृष्णा ने 27वें प्रथम श्रेणी मैच में 24 से कम की औसत से अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। उनके नाम 3 बार 5 विकेट हॉल भी दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 मैचों में 35.19 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं।

प्रदर्शन

मौजूदा सीरीज में कैसा रहा कृष्णा का प्रदर्शन?

कृष्णा ने पहली पारी में 16 ओवर में 1 मेडन के साथ 62 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का पहला ही 4 विकेट हॉल रहा था। कृष्णा मौजूदा सीरीज के पहले दो टेस्ट (हेडिंग्ले और एजबेस्टन) खेल चुके हैं। वह चारों पारियों में महंगे साबित हुए थे। इसके बाद उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्होंने ओवल में शानदार वापसी की है।