LOADING...
ओवल टेस्ट: इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत, ऐसा रहा चौथा दिन
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ओवल टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ओवल टेस्ट: इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत, ऐसा रहा चौथा दिन

Aug 03, 2025
10:36 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जीत के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 339/6 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत है, जबकि उसके 4 विकेट सुरक्षित हैं। आइए चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

चौथा दिन 

रूट और ब्रूक ने की बड़ी शतकीय साझेदारी 

इंग्लैंड ने कल के स्कोर (50/1) से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को 82 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 54 रन की पारी खेलकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद कार्यवाहक कप्तान ओली पोप 27 रन ही बना सके। इंग्लैंड ने 164 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया। संकट की घड़ी में जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक लगाते हुए 195 रन की साझेदारी की।

ब्रूक 

ब्रूक ने लगाया भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक

ब्रूक ने अपनी दूसरी पारी में 98 गेंदों में 111 रन बनाए। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। इंग्लैंड ने जब 106 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब ब्रूक क्रीज पर आए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और इस बीच उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। यह भारत के खिलाफ ब्रूक का दूसरा शतक रहा। वह 111 रन बनाकर आउट हुए।

रूट 

रूट ने लगाया अपना 39वां टेस्ट शतक 

जीत के लिए मिले 374 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जब 82 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने ओवल टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। यह रूट के टेस्ट करियर का 39वां शतक रहा। वह 105 रन बनाकर आउट हुए।

जानकारी

चौथे सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बने रूट

रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा (38) को पीछे छोड़ा है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं।

चौथा दिन 

फिलहाल स्मिथ और ओवरटन हैं क्रीज पर मौजूद 

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रूट 337 रन के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। इसके बाद बारिश के खलल के चलते चौथे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा थोड़ी जल्दी कर दी गई। इस समय क्रीज पर जेमी स्मिथ (2) और जेमी ओवरटन (0) बने हुए हैं। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 सफलताएं हासिल की।