TRAI ने टीवी दर्शकों के लिए लॉन्च की ऐप, देख पाएंगे चैनल की लिस्ट और बिल
क्या है खबर?
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने DTH और केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए एक वेब एप्लिकेशन लॉन्च की है।
इसमें सब्सक्राइबर्स अपने चैनल के पैक, उनकी कीमत देख सकते हैं। इस ऐप में पेड चैनल, फ्री-टू-एयर चैनल, SD चैनल, HD चैनल आदि की लिस्ट दी गई है।
यह सब्सक्राइबर्स को मॉक सब्सक्रिप्शन का विकल्प देती है जहां लोग अपनी पसंद के चैनल चुनकर उनकी लागत देख सकते हैं।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सब्सक्रिप्शन
मॉक सब्सक्रिप्शन के लिए बनाई गई है ऐप
इस ऐप्लिकेशन में सब्सक्राइबर्स अपनी पसंद के चैनल चुन सकते हैं।
ऐसा करने के बाद उनके सामने एक समरी आएगी, जिसमें चुने गए चैनल की लागत, कैपेसिटी फीस, चुने गए SD, HD और फ्री-टू-एयर चैनल आदि की जानकारी होगी।
अगर कोई ऐसा चैनल चुनता है जो बुके में शामिल है तो यह ऐप उसकी जानकारी भी देगी।
हालांकि, यह ऐप केवल ट्रायल के लिए बनाई गई है। असल में सब्सक्राइबर्स को अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा।
फायदा
शॉपिंग कार्ट में सामान ऐड करने जैसी प्रक्रिया
यह वेब ऐप www.channel.trai.gov.in पर मौजूद है।
TRAI ने इसके बारे में बताया कि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे शॉपिंग कार्ट में सामान ऐड करना, जिसमें अंत में कुल कीमत दिख जाती है।
इस ऐप में सब्सक्राइबर्स को अपने चुने गए चैनलों की लिस्ट का प्रिंट आउट लेने का विकल्प भी दिया गया है ताकि लोग उसे सर्विस प्रोवाइडर को दे सकें।
यह काफी सुविधाजनक काम है और इसमें कोई चैनल छूटने की संभावना भी नहीं रहेगी।
कैसे चुनें चैनल
चैनल चुनने के लिए क्या-क्या पूछा जाएगा?
इसमें क्षेत्र, भाषा, चैनल जॉनर जैसे म्यूजिक, न्यूज आदि, चैनल क्वालिटी और अनुमानित बजट पूछा जाता है।
सब्सक्राइबर्स के लिए दूरदर्शन के 25 चैनल चुनना अनिवार्य है। TRAI ने बताया कि अभी 534 फ्री-टू-एयर चैनल है, जिनमें से बेसिक पैक में मनपसंद के 100 फ्री-टू-एयर चैनल लेने होंगे।
इससे ज्यादा चैनल चुनने पर कैपेसिटी फीस देनी होंगी। अभी बेसिक पैक की कीमत Rs. 154 है। इसके बाद हर 25 चैनल पर Rs. 20 की नेटवर्क कैपेसिटी फीस चार्ज की जाएगी।
समयसीमा
31 जनवरी तक चैनल चुनने की समयसीमा
कुछ समय पहले TRAI ने नियमों में बदलाव किए थे जिसके बाद अब ग्राहकों को DTH और केबल ऑपरेटर्स को केवल उन्हीं चैनलों के पैसे देने होंगे जिन्हें वह देखते हैं।
TRAI ने सभी पेड चैनलों की अधिकतम मूल्य लिस्ट भी जारी की थी। TRAI की ओर से चैनलों की कीमत Rs. 1 से 19 के बीच तय है।
अब TRAI ने ग्राहकों को नए नियमों के हिसाब से चैनल चुनने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया है।