सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने पर कर रही विचार
केंद्र सरकार देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती पर विचार कर रही है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ईंधन की कीमतों में कटौती पर विचार इसलिए कर रही, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें 9 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा है कि तेल की कीमतें जनवरी के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं, जिससे तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) की लाभ में सुधार हुआ है।
यह भी हो सकती है वजह
तेल कंपनियों को बीते कुछ महीने में काफी लाभ हुआ है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही कि ग्राहकों को भी जल्द राहत मिल सकता है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के अलावा चुनाव भी एक बड़ी वजह है, जिससे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा सकती है। महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे बड़े राज्यों में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाला है, इसलिए यह संभावना अधिक है कि सरकार तेल की कीमतों में कटौती करेगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
बुधवार को अमेरिकी कच्चे तेल में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जो 70 डॉलर (लगभग 5,875 रुपये) प्रति बैरल से नीचे आ गया, जबकि ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 1 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 72.75 डॉलर (लगभग 6,106 रुपये) पर आ गईं। अनुमान है कि तेल की कीमतें 70-85 डॉलर प्रति बैरल के बीच उतार-चढ़ाव करेंगी। अगर कीमतें 85 डॉलर (लगभग 7,134 रुपये) प्रति बैरल के आसपास स्थिर हो जाती हैं, तो सरकार अनुकूल स्थिति में रहेगी।