केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA एकजुट, 30 जुलाई को करेगा प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद हैं। अब जेल में उनकी गिरती सेहत के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन INDIA केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। INDIA 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर रैली का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सरकार पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन पर AAP ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, "उनको पता है केजरीवाल जी शुगर के मरीज हैं। उनका शुगर लगातार मॉनिटर होता है और ये डेटा भाजपा को भेजा जाता है। 34 बार केजरीवाल का शुगर लेवल 50 से नीचे पहुंच गया था। भाजपा चाहती है कि केजरीवाल जी को कोई गंभीर बीमारी हो जाए। केजरीवाल जी की गिरती सेहत का मुद्दा उठाने के लिए INDIA 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली करेगा।"
AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप
आतिशी ने कहा, "भाजपा दिल्लीवालों के खिलाफ हर साजिश रच रही है। वह दिल्लीवालों के काम रोक रही है, पैसे रोक रही है। इसके साथ भाजपा ने दिल्लीवालों के लिए काम करने वाले केजरीवाल जी, सिसोदिया जी और सत्येंद्र जैन जी को गिरफ्तार करवा दिया। उनकी साजिशें यहीं नहीं रुकी और उन्होंने जेल में केजरीवाल जी की जान से खिलवाड़ करने की साजिश रची। इसी साजिश के खिलाफ INDIA की सभी पार्टियां 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।"
केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई
शराब नीति से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) वाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। वे तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। 31 जुलाई को ही अगली सुनवाई होगी।
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर क्या है विवाद?
AAP लगातार दावा कर रही है कि जेल में केजरीवाल की हालत लगातार बिगड़ रही है और उनका वजन कम हो रहा है। इस मुद्दे पर पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई भी दी थी। हाल ही में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में कहा था कि केजरीवाल जेल में डाइट का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल नीचे जा रहा है। इस पर AAP ने राज्यपाल पर निशाना साधा था।
शराब नीति से जुड़ा मामला क्या है?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी। इसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए इसकी CBI से जांच कराने की सिफारिश की। बाद में ED भी जांच में शामिल हो गई। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें इस नई नीति के जरिए लाभ पहुंचाया और शराब के ठेके दिए।