LOADING...
भारत जल्द पाकिस्तान को इलेक्ट्रॉनिक और ई-कॉमर्स सामान भेजने पर लगा सकता है रोक
भारत जल्द पाकिस्तान को इलेक्ट्रॉनिक सामान भेजने पर लगाएगा रोक

भारत जल्द पाकिस्तान को इलेक्ट्रॉनिक और ई-कॉमर्स सामान भेजने पर लगा सकता है रोक

Apr 29, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार पाकिस्तान को इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स सामान भेजने पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। यह फैसला दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और व्यापार रणनीति पर पुनर्विचार के बीच लिया जा सकता है। CNBC TV-18 के अनुसार, भारत, पाकिस्तान द्वारा हवाई मार्ग बंद करने की संभावना को भी ध्यान में रखकर तैयारी कर रहा है, जिससे माल ढुलाई पर असर पड़ सकता है और लागत बढ़ सकती है।

व्यापार 

तीसरे देशों के जरिए अब भी होता है व्यापार 

भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा व्यापार लगभग बंद है, लेकिन भारतीय उत्पाद अब भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE), श्रीलंका और सिंगापुर जैसे देशों के जरिए पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, आभूषण, सोना और ई-कॉमर्स से जुड़ी महंगी चीजें शामिल हैं। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के आंकड़ों के मुताबिक, इन रास्तों से ही हर साल 10 अरब डॉलर (लगभग 85,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा का सामान पाकिस्तान पहुंचता है।

कदम

भारत पहले भी ले चुका है कड़े कदम 

भारत पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े रणनीतिक फैसले ले चुका है, जैसे सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार और कुछ व्यापारिक पाबंदियां लगाना। अब नए प्रतिबंधों की योजना से यह साफ संकेत मिलता है कि भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने के लिए सक्रिय है। इस नीति के तहत भारत खासकर हाई-वैल्यू एक्सपोर्ट्स को लेकर सख्ती दिखा सकता है। इससे पाकिस्तान में ये सामान महंगे हो जाएंगे।

Advertisement

हमला

जम्मू-कश्मीर में हमला

जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई और कई घायल हुए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट नामक संगठन पर बताई गई है। यह हमला हाल के वर्षों में सबसे घातक माना जा रहा है, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बहुत अधिक बढ़ा दिया है।

Advertisement