
आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने नागरिकों को दी ये सलाह, बढ़ते हमलों पर जारी की एडवायजरी
क्या है खबर?
आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर बढ़ते हमलों के बीच भारतीय दूतावास ने एडवायजरी जारी की है। दूतावास ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे खुद की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए और खाली स्थानों पर जाने से बचें। दूतावास ने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी जारी किया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में आयरलैंड में भारतीयों पर हमले की कुछ घटनाएं सामने आई हैं।
बयान
दूतावास ने कहा- हम अधिकारियों के संपर्क में
डबलिन स्थित दूतावास ने कहा, 'हाल ही में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर शारीरिक हमलों की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। दूतावास इस संबंध में आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। साथ ही आयरलैंड में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतें और सुनसान इलाकों में जाने से बचें।' दूतावास ने आपातकालीन स्थिति के लिए फोन नंबर (08994 23734) और ईमेल (cons.dublin@mea.gov.in) भी जारी किया है।
घटनाएं
आयरलैंड में भारतीय लोगों पर हमले बढ़े
19 जुलाई को डबलिन में 40 वर्षीय भारतीय व्यक्ति पर नस्लवादी हमला हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। व्यक्ति कुछ सप्ताह पहले आयरलैंड पहुंचा था। 31 जुलाई को भारतीय मूल के संतोष यादव पर भी 6 किशोरों ने नस्लवादी हमला किया था। इस हमले में संतोष के सिर, चेहरे, गर्दन, छाती, हाथों और पैरों में चोट आई थी और नाक से खून बहने लगा था। संतोष ने इसकी तस्वीरें भी साझा की थीं।