LOADING...
पाकिस्तान ने LoC पर कई चौकियों पर गोलीबारी की, भारत ने जवाब दिया
पाकिस्तान ने LoC की चौकियों पर गोलीबारी की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान ने LoC पर कई चौकियों पर गोलीबारी की, भारत ने जवाब दिया

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
Apr 25, 2025
08:48 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। शुक्रवार को खबर आई कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी की है। समाचार एजेंसियों ने बताया कि LoC पर पाकिस्तान की ओर से कई चौकियों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, गोलीबारी छोटे हथियारों से की गई है। भारत ने पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब दिया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गोलीबारी

बांदीपोरा में भी मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कुलनार बाजीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की तो उन पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। यहां 3 से 4 आतंकियों की सूचना है। गुरुवार को उधमपुर में मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

LoC पर गोलीबारी की सूचना

पुराना हमला 

बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

गुरुवार को उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ संयुक्त सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में विशेष बलों का एक जवान शहीद हो गया था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। 3 संदिग्धों के स्कैच भी जारी किए गए हैं और हमलावरों के बारे में सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।