
टेस्ट क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 45 साल से ज्यादा की उम्र में चटकाए 5 विकेट हॉल
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में उम्र केवल एक संख्या है ये बात कुछ गेंदबाजों ने अपने जुझारू प्रदर्शन से साबित की है। 45 साल से ज्यादा की उम्र में 5 विकेट चटकाना किसी भी खिलाड़ी के लिए साधारण उपलब्धि नहीं बल्कि असाधारण जज्बे और फिटनेस का प्रतीक है। ऐसे खिलाड़ी न केवल खेल की उम्र बढ़ाते हैं बल्कि युवाओं के लिए मिसाल भी बनते हैं। आइए 45 साल से ज्यादा की उम्र में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
#1
बर्ट आयरनमॉन्गर (49 साल 311 दिन)
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बर्ट आयरनमॉन्गर हैं। उन्होंने साल 1932 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 साल और 311 दिन की उम्र में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने उस मैच की दोनों पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए थे। पहली पारी में उन्होंने 7.2 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में 15.3 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
#2
डॉन ब्लैकी (46 साल 268 दिन)
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही एक और पूर्व खिलाड़ी डॉन ब्लैकी हैं। उन्होंने साल 1928 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 46 साल और 268 दिन की उम्र में 5 विकेट हॉल लिए थे। इस खिलाड़ी ने 44 ओवर गेंदबाजी की थी और 13 मेडन ओवर के साथ 94 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला में 3 विकेट से हार मिली थी।
#3
जॉन ट्रायकोस (45 साल 154 दिन)
तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जॉन ट्रायकोस हैं। उन्होंने 45 साल और 154 दिन की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1992 में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने 50 ओवर गेंदबाजी की थी और 16 मेडन ओवर के साथ 86 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। जिम्बाब्वे के 456 रन के जवाब में भारतीय टीम 307 रन ही बना पाई थी। वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
विकेट
क्लैरी ग्रिमेट ने 44 साल और 65 दिन की उम्र में लिए थे 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1936 में 44 साल और 65 दिन की उम्र में 5 विकेट हॉल लिए थे। उस मैच की दोनों पारियों में इस खिलाड़ी ने ये कारनामा किया था। पहली पारी में उन्होंने 45 ओवर में 18 मेडन के साथ 100 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 48 ओवर गेंदबाजी की थी और 23 मेडन के साथ 73 रन देकर 6 विकेट लिए थे।