GST कलेक्शन में 7.3 प्रतिशत की उछाल, दिसंबर में 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा आंकड़ा
क्या है खबर?
भारत का वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन पिछले साल दिसंबर में 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि देश की मजबूत आर्थिक स्थिति और व्यापार गतिविधियों में तेजी को दर्शाती है।
दिसंबर, 2023 में GST कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के राजस्व जुटाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
राजस्व
घरेलू और आयात पर बढ़ा राजस्व
घरेलू लेनदेन से GST कलेक्शन दिसंबर में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आयात पर कर से 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 44,268 करोड़ रुपये जुटाए गए।
केंद्रीय GST के तहत 32,836 करोड़ रुपये, राज्य GST से 40,499 करोड़ रुपये और एकीकृत GST से 47,783 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
इसके अलावा, उपकर से 11,471 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो सरकार के राजस्व में अहम योगदान देता है।
कलेक्शन
अप्रैल में हुआ था सबसे बड़ा कलेक्शन
अप्रैल, 2024 में अब तक का सबसे अधिक 2.10 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन दर्ज किया गया था। नवंबर, 2024 में भी कलेक्शन 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा।
दिसंबर 2024 में 22,490 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक हैं। इन रिफंड के बाद शुद्ध GST कलेक्शन 1.54 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 3.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।