शादी करने के लिए भी मिलता है लोन, इस तरह करें अप्लाई
शादियों को सीजन कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगा। ऐसे में माता-पिता का एक सपना होता है कि बेटा या बेटी की शादी बड़े धूमधाम से करें। ऐसे में कई बार पैसों का अभाव इस सपने को अधूरा कर देता है, तो आप परेशान न हों। आप मैरिज लोन लेकर इस सपने को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि मैरिज लोन बैंक से किस तरह से मिलता है और किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
मैरिज लोन क्या है?
मैरिज लोन भी पर्सनल लोन की तरह होता है। इसमें शादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है। इस लोन को भी तय ब्याज के मुताबिक चुकाया जाता है। आप भी इस लोन को आसानी से ले सकते हैं।
अधिकतम लोन और ब्याज
मैरिज लोन के तहत कम से कम 50,000 रुपये और अधिकतम 20 लाख रुपये तक का ऋण मिलता है। लोन लेना आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है। इस लोन को चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है। वहीं मैरिज लोन पर ब्याज पर्सनल लोन की तरह होता है। इसमें ब्याज दर 11 फीसदी से 22 फीसदी तक हो सकती है। यह सभी बैंकों में अलग-अलग होती है।
लोन लेने की पात्रता
मैरिज होम लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 58 साल तक की होनी चाहिए। लोन लेने के दौरान आप कहीं नौकरी कर रहे हों या फिर आपका खुद का बिजनेस होना चाहिए। नौकरी करने वाले लोगों का कार्यकाल कम से कम दो साल का होना चाहिए। हर बैंक की इनकम स्लैब अलग-अगल होती है। यह जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते हैं या फिर बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप मैरिज लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपको इन दस्तावेजों को तैयार कर लें, ताकि लोन लेने के दौरान समस्या न हो। पहचान प्रमाण के रूप में आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, आधार कार्ड ले सकते हैं। पता प्रमाण में टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल जरूरी। वहीं आय प्रमाण के लिए आपके पास बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, ITR और फॉर्म 16 होना चाहिए।
ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन
मैरिज लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जितना आपको लोन लेना है उसके लिए आवेदन करें। वहीं ऑफलाइन की बात करें तो आप बैंक भी जा सकते हैं। यहां पर आपको पूरी जानकारी भी मिल जाएगी, जिससे लोन लेने में आसानी हो जाएगी। आपको बता दें कि हर बैंक में आवेदन करने का तरीका अलग-अलग होता है।