विदेशी निवेशकों ने हफ्ते भर में भारतीय बाजार से निकाले 7,300 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
इस महीने के पहले सप्ताह में विदेशी निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार से 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है।
इससे पहले, जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले गए थे, जबकि दिसंबर में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
अमेरिका द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने से व्यापार तनाव बढ़ा, जिससे निवेशकों में डर पैदा हुआ।
इस वजह से उन्होंने भारत जैसे उभरते बाजारों से पैसा निकालना शुरू कर दिया।
वजह
रुपये की गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड का असर
भारतीय रुपये की कीमत गिरकर पहली बार 87 रुपये प्रति डॉलर के पार चली गई, जिससे विदेशी निवेशकों को नुकसान हुआ। कमजोर रुपया उनके लिए भारतीय बाजार को कम आकर्षक बनाता है।
डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भी निवेशकों ने भारतीय शेयरों को बेचना जारी रखा।
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है और ब्याज दरें घटती हैं, तो निवेशक भारतीय बाजार में फिर से लौट सकते हैं।
उम्मीद
भारतीय बाजार के लिए भविष्य की उम्मीदें
विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय बाजार में सुधार होने की संभावना है।
केंद्रीय बजट और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों से निवेशकों का भरोसा बढ़ सकता है। इसके अलावा, दिल्ली चुनावों में भाजपा की जीत से भी बाजार में सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।
हालांकि, दीर्घकालिक निवेश का रुझान भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर निर्भर करेगा। विदेशी निवेशकों ने भारतीय बॉन्ड मार्केट में पैसा लगाया है, जिससे वे पूरी तरह से बाजार से बाहर नहीं हुए हैं।