Page Loader
कॉइनबेस को साइबर हमले से 3,400 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
कॉइनबेस को 3,400 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

कॉइनबेस को साइबर हमले से 3,400 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

May 16, 2025
11:20 am

क्या है खबर?

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस को साइबर हमले के कारण बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के बाद हैकर्स द्वारा यूजर की जानकारी चुराने के बाद कॉइनबेस को 40 करोड़ डॉलर (लगभग 3,400 करोड़ रुपये) के नुकसान का अनुमान है। एक अनजान हैकर ने 11 मई को ईमेल कर फिरौती के तौर पर लगभग 170 करोड़ रुपये मांगे, जिसे कंपनी ने देने से मना कर दिया और दोषियों पर कार्रवाई का वादा किया।

चोरी

क्या जानकारियां हुई चोरी?

हैकर्स ने कॉइनबेस के कुछ ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी चुरा ली जिसमें नाम, ईमेल, फोन नंबर, आंशिक सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक अकाउंट विवरण और सरकार द्वारा जारी पहचान-पत्र शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि पासवर्ड, प्राइवेट की और ग्राहकों के फंड सुरक्षित हैं। यह हमला अमेरिका के बाहर ठेकेदारों की मिलीभगत से हुआ। कंपनी ने दोषी कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें हटा दिया है और प्रभावित ग्राहकों को पूरी भरपाई देने की बात कही है।

जांच

SEC की जांच और कंपनी की प्रतिक्रिया 

इस हमले के बाद कॉइनबेस के शेयर 6.5 प्रतिशत तक गिर गए। इसके साथ ही, अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) अब यह जांच कर रहा है कि क्या कॉइनबेस ने पहले अपने यूजर आंकड़ों को लेकर गलत जानकारी दी थी। कंपनी ने KYC और बैंक सीक्रेसी एक्ट की किसी जांच से इनकार किया है। कॉइनबेस के लीगल हेड पॉल ग्रेवाल ने SEC की जांच को पुराने प्रशासन का मामला बताया और सहयोग करने की बात कही है।