
क्रिप्टो प्लेटफॉर्म वजीर-X के सुरक्षा में हुई चूक, करोड़ों रुपये की हो गई निकासी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीर-X की सुरक्षा में सेंधमारी होने के कारण आज (18 जुलाई) यूरोप में शुरुआती घंटे में 23 करोड़ डॉलर (लगभग 1,923 करोड़ रुपये) से अधिक की निकासी कर ली गई है।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया कि सुरक्षा भंग होने के कारण उसके एक वॉलेट में सेंध मारी गई है। इस सुरक्षा खामी के कारण यूजर्स के फंड को काफी नुकसान हुआ है।
बयान
कंपनी ने क्या कहा?
क्रिप्टो प्लेटफॉर्म ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमें पता चला है कि हमारे मल्टीसिग वॉलेट में से एक में सुरक्षा भंग हुई है। हमारी टीम सक्रिय रूप से घटना की जांच कर रही है। आपकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रुपये और क्रिप्टो निकासी को अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा। आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद। हम आपको आगे के अपडेट के साथ सूचित करते रहेंगे।"
समस्या
कंपनी के इस वॉलेट में हुई समस्या
सुरक्षा में सेंधमारी होने की सूचना के करीब 2 घंटे बाद कंपनी ने एक नए अपडेट में बताया कि सुरक्षा समस्या उसके एक लिमिनल मल्टीसिग वॉलेट में शामिल है।
कंपनी ने कहा है कि उसकी टीम इस मामले को लेकर सक्रिय रूप से कम कर रही है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लेगी। कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने यूजर्स को धैर्य और सहयोग के लिए शुक्रिया भी कहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
📢 Update: We're aware that one of our multisig wallets has experienced a security breach. Our team is actively investigating the incident. To ensure the safety of your assets, INR and crypto withdrawals will be temporarily paused. Thank you for your patience and understanding.…
— WazirX: India Ka Bitcoin Exchange (@WazirXIndia) July 18, 2024