Page Loader
पर्सनल फाइनेंस बेहतर रखने के लिए पैसे के इन जाल से बचें
कई बार लोग जल्दी पैसा कमाने के लालच में ऐसे झांसे में आ जाते हैं

पर्सनल फाइनेंस बेहतर रखने के लिए पैसे के इन जाल से बचें

May 29, 2025
08:11 pm

क्या है खबर?

आज के दौर में अपने पर्सनल फाइनेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए हर कोई बहुत प्रयास कर रहा है। कई बार लोग जल्दी पैसा कमाने के लालच में ऐसे झांसे में आ जाते हैं, जहां उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके आलावा, कई बार हम बिना योजना के पैसे खर्च करते हैं, जिससे बाद में हमें समस्या होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम समझदारी से वित्तीय फैसले लें, ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रहे।

फालतू खर्च

फालतू खर्च की आदत से बचें

बिना सोचे खर्च करना पर्सनल फाइनेंस को बिगाड़ने वाला सबसे बड़ा जाल है। कई लोग जब बाजार जाते हैं, तो जरूरत से ज्यादा चीजें खरीद लाते हैं। खासकर जब ऑनलाइन सेल होती है तो लोग जल्दी फंस जाते हैं। इस आदत से बचने के लिए जरूरी है कि खरीदारी की पहले से सूची बनाएं और उसी पर टिके रहें। सोच-समझकर खर्च करने से बचत बढ़ेगी और निवेश के ज्यादा मौके मिलेंगे। यह आदत भविष्य में भी फायदेमंद साबित होगी।

इमरजेंसी फंड

इमरजेंसी फंड और क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल

जब अचानक कोई मुसीबत आती है, जैसे नौकरी जाना या अस्पताल का खर्च, तब इमरजेंसी फंड काम आता है। हालांकि, ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसके साथ ही, कई लोग क्रेडिट कार्ड का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और हर महीने का बिल नहीं चुका पाते। इससे धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता जाता है। इसलिए 3 से 6 महीने का खर्च जमा रखें और क्रेडिट कार्ड को संभलकर इस्तेमाल करें। इससे भविष्य की परेशानी कम होगी।

लक्ष्य

लक्ष्य बनाएं और जानकारी बढ़ाते रहें 

अगर आप अपना फाइनेंस सही रखना चाहते हैं, तो आपको यथार्थवादी लक्ष्य तय करने चाहिए। जैसे कोई बड़ा लक्ष्य हो तो उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और तय समय में पूरा करने की योजना बनाएं। अपने खर्च और कमाई पर नजर रखें और समय-समय पर उसकी समीक्षा करते रहें। जितना ज्यादा आप फाइनेंस की जानकारी लेंगे, उतने ही बेहतर फैसले ले पाएंगे। जरूरत हो तो किसी जानकार से सलाह लेने में भी हिचकिचाएं नहीं।