LOADING...
ऐपल के लिए 2024 की शुरुआत कठिन, शेयरों की रेटिंग में आई गिरावट
नए साल के शुरुआती दिनों में ऐपल के लिए परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल के लिए 2024 की शुरुआत कठिन, शेयरों की रेटिंग में आई गिरावट

Jan 05, 2024
11:36 am

क्या है खबर?

नए साल के शुरुआती दिनों में ही टेक दिग्गज कंपनी ऐपल के लिए परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। एक हफ्ते के भीतर ही कंपनी के शेयरों को 2 बार रेटिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है। रेटिंग में गिरावट पहले बार्कलेज से और फिर पाइपर सैंडलर से मिली है। गुरुवार (4 जनवरी) को कंपनी के शेयर 1.7 प्रतिशत गिरकर पिछले 8 सप्ताह के निचले स्तर 181.20 डॉलर (लगभग 15,077 रुपये) पर आ गए।

गिरावट

कंपनी के स्टॉक में आई 6 प्रतिशत की गिरावट

बार्कलेज विश्लेषकों ने स्टॉक पर अपने मूल्य लक्ष्य को 161 डॉलर (लगभग 13,397 रुपये) से 160 डॉलर (लगभग 13,314 रुपये) तक घटाकर कम कर दिया। पाइपर सैंडलर विश्लेषकों ने भी रेटिंग को घटाकर मूल्य लक्ष्य को 220 डॉलर (लगभग 18,307 रुपये) से 205 डॉलर (लगभग 17,059 रुपये) कर दिया है। 2024 के शुरुआती 2 दिनों में ही कंपनी के स्टॉक में 316 अरब डॉलर (लगभग 26,280 अरब रुपये) की गिरावट दर्ज हुई थी।

वजह

इस वजह से शेयरों की रेटिंग में आई गिरावट

विश्लेषकों के नोट में ऐपल के सबसे बड़े बाजारों में से एक चीन में आईफोन 15 की कम बिक्री को वजह बताया गया है। इसके अतिरिक्त मैक डिवाइस, आईपैड और पहनने योग्य उपकरणों में बिक्री की कमी का हवाला दिया गया है। मेडिकल टेक कंपनी मासिमो से चल रहे पेटेंट विवाद के कारण भी ऐपल को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मासिमो का दावा है कि ऐपल वॉच की ब्लड ऑक्सीजन फीचर उसके पेटेंट का उल्लंघन करती है।