ऐपल के खिलाफ जारी रहेगी मासिमो की कानूनी लड़ाई, CEO ने बताई वजह
क्या है खबर?
मेडिकल टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनी मासिमो के साथ पेटेंट विवाद के चलते कुछ दिन पहले ऐपल को अमेरिका में अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच की बिक्री बंद करनी पड़ी थी।
हालांकि, फिलहाल यह बैन हट गया है, लेकिन मासिमो का कहना है कि ऐपल के साथ उसकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।
मासिमो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जो कियानी ने कहा कि यह कानूनी लड़ाई ऐपल को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।
बयान
मासिमो को आ चुका है सैकड़ो करोड़ का खर्चा
एक इंटरव्यू में कियानी ने कहा, "कोई ऐपल के सामने नहीं खड़ा हो रहा था। अगर मैं यह कर सकता हूं तो यह शायद को ऐपल को बेहतर बना सकती है।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर वो ऐपल को गलत करने से रोक सकते हैं तो इसका प्रभाव उनके बाकी सारे कामों से ज्यादा होगा।
जनवरी, 2020 में शुरू हुई इस कानूनी लड़ाई में मासिमो को लगभग 830 करोड़ रुपये का खर्च आ चुका है।
बयान
समझौते को तैयार, लेकिन ऐपल आगे नहीं आई- कियानी
कियानी ने कहा कि वो इस मामले में समझौते को तैयार है, लेकिन अभी तक ऐपल आगे नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि ऐपल ने अभी तक समझौते के लिए गंभीरता से बातचीत नहीं की है। दोनों के साथ आए बिना इस दिशा में बात आगे नहीं बढ़ सकती।
बता दें कि कियानी ऐपल से पहले नेलकॉर और रॉयल फिलीप के खिलाफ मुकदमे जीत चुके हैं, जिनमें उन्हें करोड़ों रुपये मिले थे।