LOADING...
व्हाट्सऐप पर जसूसी किए जाने के मिलते हैं ये संकेत, जानिए कैसे रहें सुरक्षित 
व्हाट्सऐप हैकिंग के कई संकेत मिलने लगते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर जसूसी किए जाने के मिलते हैं ये संकेत, जानिए कैसे रहें सुरक्षित 

Aug 03, 2025
04:51 pm

क्या है खबर?

मेटा के प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और गोपनीयता नीति सहित अपनी मजबूत सुरक्षा सुविधाओं के बावजूद जासूसी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। मैलवेयर, खतरनाक ऐप्स या लीक हुए QR कोड एक्सेस के जरिए आपके व्हाट्सऐप अकाउंट में सेंध लगाई जा सकती है। इससे कोई भी आपकी जासूसी आसानी से कर सकता है। आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हैक होने के बारे में कुछ संकेत मिलते हैं। आइए जानते हैं कैसे जानें कि व्हाट्सऐप पर आपकी निगरानी हो रही है।

मैसेज 

अचानक से मैसेज का दिखना

ऐसे कई संकेत हैं, जो पहले ही बता देते हैं कि कोई आपके व्हाट्सऐप अकाउंट पर जासूसी कर रहा है। इनमें आपके द्वारा कुछ किए बिना पढ़े गए मैसेज का दिखना, आपके हिस्ट्री में अनजान नंबरों से चैट का दिखना और न भेजे गए आउटगोइंग मैसेज शामिल हैं। अगर, आपको ये असामान्य गतिविधियां दिखाई देती हैं तो ऐप सेटिंग्स में 'लिंक्ड डिवाइस' सेक्शन में जाकर देखें कि क्या कोई अनजान डिवाइस आपके अकाउंट से जुड़ा है।

फोन की समस्या 

फोन करने लगे अजीब हरकतें

अगर, आपका स्मार्टफोन अजीब तरह से काम कर रहा है तो यह स्पाइवेयर का संकेत हो सकता है। इनमें ज्यादा इस्तेमाल के बिना ही ओवरहीट होना, असामान्य रूप से बैटरी का तेजी से डिस्चार्ज होना, ऐप का धीमा काम करना या बंद हो जाना और अजीब कंपन या नोटिफिकेशन जैसी बातों पर ध्यान दें। आप फोन की 'बैटरी या RAM यूजेज' सेटिंग्स की जांच करके अनजान ऐप्स की पहचान कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप कॉल 

व्हाट्सऐप कॉल करते समय आती हैं ये परेशानी 

व्हाट्सऐप कॉल के दौरान अजीब-सी आवाज, गूंज या बैकग्राउंड शोर सुनाई देता है तो इसका मतलब हो सकता है कि कोई आपकी बात सुन रहा है या रिकॉर्ड कर रहा है। इसकी पुष्टि के लिए कॉल क्वालिटी की जांच के लिए किसी दूसरे फोन का इस्तेमाल करें। अगर, समस्या सिर्फ आपके डिवाइस पर ही बनी रहती है तो हो सकता है कि उसमें कोई गड़बड़ी हो। लोकेशन, स्टोरेज या माइक्रोफोन एक्सेस अनुमतियां मांगने वाले ऐप्स डाटा चुरा सकती हैं।

सुरक्षा उपाय 

सेटिंग्स में करें सुरक्षा के लिए बदलाव 

अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए सेटिंग्स में जाकर अकाउंट का विकल्प चुनकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर दें। आपको सेटिंग्स में जाकर लिंक्ड डिवाइस से उन सभी डिवाइस से लॉग-आउट कर दें, जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। अगर आपको सिम या डिवाइस में सेंधमारी का शक है तो अपने व्हाट्सऐप नंबर बदलने पर विचार करें, लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपने बैकअप नहीं लिया है तो इससे चैट हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

लोकेशन 

लोकेशन से नहीं होने दें जासूसी 

सुरक्षित रहने के लिए आप सेटिंग में जाएं और गोपनीयता पर क्लिक करें 'लोकेशन' को ऑफ कर दें। इससे कोई आपकी जासूसी नहीं कर पाएगा। VPN का उपयोग करके IP एड्रेस और लोकेशन छिपा सकते हैं। ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम को नवीनतम सुरक्षा पैच के साथ अपडेट रखना जरूरी है, क्योंकि ये उन कमजोरियों को ठीक करते हैं, जिनका हैकर फायदा उठाते हैं। फोन में छिपे स्पाइवेयर का पता लगाने और हटाने के लिए एंटीवायरस ऐप पर विचार करें।