Page Loader
ऐपल के लिए पुर्जे बनाने वाली लक्सशेयर भारत की जगह वियतनाम में करेगी निवेश, जानिए वजह
लक्सशेयर भारत के बजाय वियतनाम में निवेश करने वाली है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल के लिए पुर्जे बनाने वाली लक्सशेयर भारत की जगह वियतनाम में करेगी निवेश, जानिए वजह

Nov 17, 2023
12:25 pm

क्या है खबर?

ऐपल के लिए पार्ट्स बनाने वाली चीन स्थित कंपनी लक्सशेयर ने भारत के बजाय वियतनाम में निवेश करने वाली है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स निर्माताओं में से एक लक्सशेयर ने कथित तौर पर दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए भारत के बजाय वियतनाम में निवेश करने का फैसला किया है। लक्सशेयर बीते 3 साल से भारत में निवेश करने की योजना बना रही थी।

निवेश

वियतनाम इतना निवेश करेगी लक्सशेयर 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब चीन से अपने 33 करोड़ डॉलर (लगभग 2,747 करोड़ रुपये) के निवेश को वियतनाम के उत्तरी प्रांत बाक गियांग में स्थानांतरित करना चाहती है। वियतनाम सरकार ने पिछले हफ्ते ऐपल के निर्माता के लिए लाइसेंस को मंजूरी भी दे दी है। इससे वियतनाम में कंपनी का कुल निवेश बढ़कर 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,196 करोड़ रुपये) हो जाएगा। बता दें कि लक्सशेयर एयरपॉड्स के लिए ऐपल की एक प्राथमिक आपूर्तिकर्ता है।

नुकसान

भारत को हो सकता है नुकसान

विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के इस फैसले से भारत का नुकसान होगा, क्योंकि फैसला ऐसे समय में आया है जब ऐपल टाटा जैसी भारतीय कंपनी को अपने साथ काम करने के लिए जोड़ने वाली है। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन भारत ने में ऐपल आईफोन 15 लाइनअप की असेंबलिंग शुरू की है। हालांकि, ऐपल ने देश में केवल गैर-प्रो आईफोन 15 मॉडल को असेंबल किया है। प्रो वेरिएंट की असेंबलिंग अभी भी भारत में नहीं हो रही है।