Page Loader
आईफोन 14 पर 1 और साल मुफ्त मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, ऐपल ने की घोषणा
ऐपल आईफोन 14 पर और 1 साल मुक्त सैटेलाइट कनेक्टिविटी प्रदान करेगी (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 14 पर 1 और साल मुफ्त मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, ऐपल ने की घोषणा

Nov 15, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने आज (15 नवंबर) अपने आईफोन 14 यूजर्स को 1 और साल तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी इमरजेंसी SOS फीचर मुफ्त देने की घोषणा की है। कंपनी ने सितंबर, 2022 में आईफोन 14 सीरीज की घोषणा करते समय सैटेलाइट के माध्यम से 2 साल के लिए मुफ्त आपातकालीन SOS सेवा देने का वादा किया था। यह फीचर आईफोन 14 यूजर्स को सेलुलर कनेक्टिविटी के बिना किसी क्षेत्र में आपातकालीन सहायता से संपर्क करने की अनुमति देता है।

अवधि

इसी साल खत्म होने वाली थी मुफ्त सुविधा 

कंपनी ने 2022 में जब इसे लॉन्च किया, तब 2 साल के लिए मुक्त आपातकालीन सेवा के उपयोग की सुविधा यूजर्स को दी थी। इस हिसाब से नवंबर, 2022 में आईफोन 14 खरीदने वाले यूजर्स के लिए नवंबर, 2024 में यह मुफ्त सेवा खत्म हो जाती। अगर आप आईफोन 14 का उपयोग कर रहे हैं और आपने इसे 15 नवंबर, 2023 से पहले एक्टिवेट किया है तो आपको इस आपातकालीन सेवा का उपयोग करने के कुल 3 साल मुफ्त मिलेंगे।

उपलब्धता

फिलहाल इन देशों में उपलब्ध है यह सेवा

ऐपल की यह आपातकालीन सेवा वर्तमान में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, और यूनाइटेड किंगडम (UK) में उपलब्ध है। यह फीचर आईफोन 14 और आईफोन 15 दोनों पर उपलब्ध है। इससे आप 15 सेकंड के भीतर मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं। आप इसका उपयोग यह शेयर करने के लिए भी कर सकते हैं कि आप फाइंड माई ऐप कहां से उपयोग कर रहे हैं।