LOADING...
रजनीकांत जब घर चलाने के लिए बने थे कुली, बोले- जिंदगी में पहली बार रोया था
रजनीकांत को याद आए अपने संघर्ष के दिन

रजनीकांत जब घर चलाने के लिए बने थे कुली, बोले- जिंदगी में पहली बार रोया था

Aug 03, 2025
04:15 pm

क्या है खबर?

रजनीकांत इन दिनों फिल्म 'कुली' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही में अपनी इस फिल्म पर बात करते हुए सुपरस्टार ने उन दिनों को याद किया, जब वह असल में कुली थे। रजनीकांत की जिंदगी हमेशा से ऐसी चकाचौंध वाली नहीं थी। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अपने परिवार काे पालने के लिए उन्होंने कुली से लेकर बस कंडक्टर जैसी कई नौकरियां की। क्या बोले रजनीकांत, आइए जानते हैं।

किस्सा

"दोस्त की बात इतनी चुभी कि रोना आ गया"

रजनीकांत ने कहा, "जब मैं कुली था, तब मुझ पर कई बार चिल्लाया जाता था। एक दिन एक आदमी ने मुझे 2 रुपये दिए और कहा कि मैं उसका सामान एक टेम्पो में लाद दूं। उसकी आवाज मुझे जानी-पहचानी लगी। मुझे एहसास हुआ कि वो मेरा कॉलेज का दोस्त था, जिसका मैंने बहुत मजाक उड़ाया था और उसने मुझसे कहा, 'तुमने क्या तमाशा किया है।' यह जिंदगी में पहली बार था, जब मैं बुरी तरह टूट गया और रो पड़ा।"

गरीबी

...जब अपना जीवन खत्म करना चाहते थे रजनीकांत

इससे पहले एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने कहा था, "गरीबी के कारण मैंने कभी ऑफिस ब्वॉय का काम किया तो कभी लोगों का कुली बनकर सामान ढोया। बाद में मैं बढ़ई की नौकरी करने लगा। गरीबी क्या होती है ये बात मैं बहुत ही अच्छी तरह से जानता हूं। गरीबी झेलते हुए एक समय मेरी जिंदगी में ऐसा भी आया, जब मैं इतना डर गया था या कि मेरे मन में खुद को खत्म करने का ख्याल भी आया था।

करियर

कुली से सुपरस्टार तक का सफर

रजनीकांत की मुलाकात फिल्म निर्देशक के.बालचंद्र से हुई। इन्होंने ही रजनीकांत को फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' में मौका दिया। इसमें कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं। बस इसके बाद रजनीकांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो बन गए दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार। रजनीकांत की दीवानगी का आलम ये है कि उनके कई प्रशंसक उनके पोस्टरों को दूध में नहलाते तो कुछ उनके कटआउट पर फूल-मालाएं लादते और मूर्ति बनाकर उनकी पूजा करते तक देखे जाते रहे हैं।

फिल्म

रजनीकांत की 'कुली' कब हो रही रिलीज?

लगभग 375 करोड़ रुपये के बजट पर बनी 'कुली' भारत की बड़ी फिल्मों में से एक है। इसके साथ हमसिनी एंटरटेनमेंट अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज की तैयारी में है। इसका लक्ष्य 100 से ज्यादा देशों में पहुंचना है, जिससे यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज में से एक बन जाएगी। फिल्म में आमिर खान और नागार्जुन भी हैं। 'कुली' ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के साथ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।